बच्चें हो या बूढ़े दांतों में कीड़े लगना आम समस्या बन चूका हैं. दांतो में कीड़े लगने के पीछे सही समय पर ब्रश नहीं करना साथ ही रात में सोने से पहले ब्रश ना करना। सुबह से भी ज्यादा रात में ब्रश करना फायदेमंद होता हैं. क्युकि दिनभर जो भी खाया हुआ होता हैं वो दांतो में फंस जाता हैं. इसलिए रात को ब्रश करके सोना बहुत जरुरी हैं. कैसे दूर करे दांत के कीड़े को दूर
*पीसी हुई फिटकरी आधा चमच
*सरसों का तेल एक चमच
सरसों के तेल को गर्म करके उसमे फिटकरी का पाउडर आचे से मिलाकर एक पेस्ट बना लेना हैं आपका पेस्ट तैयार हैं, हमने जिस भी दांत में कीड़ा लगा हैं उसकर अच्छे से एस पेस्ट को भर लेना है और थोड़ी देर मुंह खोलकर रखना है ऐसा करने से आपको दर्द तो होगा लेकिन कुछ ही मिनटों में आपका दांतों में लगा कीड़ा मुंह की लार के साथ बाहर गिरने लगेंगे।
यह भी पढ़ें-