कोरोना की देशी वैक्सीन Covaxin ने पहले चरण के ट्रायल में जगाई उम्मीदें

कंपनी ने कहा, 'वैक्सीन ने न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडी (एक प्रकार के इम्यून रिस्पॉन्स) को ट्रिगर किया और सभी प्रकार के डोज ग्रुप में इसकी प्रतिक्रिया अच्छी रही तथा वैक्सीन संबंध‍ित कोई भी प्रतिकूल असर देखने को नहीं मिला.'

कोरोना की देशी वैक्सीन Covaxin ने पहले चरण के ट्रायल में जगाई उम्मीदें

नई दिल्ली:

हैदराबाद स्थ‍ित कंपनी भारत बायोटेक (Bharat Biotech) द्वारा विकसित की जा रही कोरोना वायरस (Coronavirus) की वैक्सीन 'कोवैक्सीन' (Covaxin) ने टीका लगवाने वालों में इम्यून रिस्पॉन्स को ट्रिगर किया और कोई भी गंभीर साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिले. कंपनी ने बुधवार शाम को इस वैक्सीन के पहले चरण के ट्रायल के नतीजों को जारी करते हुए यह बात कही.

कंपनी ने कहा, 'वैक्सीन ने न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडी (एक प्रकार के इम्यून रिस्पॉन्स) को ट्रिगर किया और सभी प्रकार के डोज ग्रुप में इसकी प्रतिक्रिया अच्छी रही तथा वैक्सीन संबंध‍ित कोई भी प्रतिकूल असर देखने को नहीं मिला.'

कंपनी ने कहा, "पहले टीकाकरण के बाद, प्रतिकूल प्रभाव हल्के या मध्यम थे और बिना किसी निर्धारित दवा के तेजी से ठीक भी हो गए. सबसे आम प्रतिकूल प्रभाव इंजेक्शन की जगह पर था, जो खुद ही ठीक हो गया.'

मुंबई में कोरोना वैक्सीन ट्रायल से पीछे हटे कुछ वॉलंटियर्स, दूसरी खुराक लेने से किया इनकार

कोवैक्सीन उन तीन वैक्सीन में शामिल है जिनके इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए सरकार के पास आवेदन किया गया है.

कंपनी की ज्वॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर सुचित्रा इला ने 10 दिसंबर को कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि सुरक्षा और क्षमता के डेटा के साथ कोवैक्सीन अगले साल की पहली तिमाही में उपलब्ध हो जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा था कि इस वैक्सीन के 2021 की पहली तिमाही में भारत सरकार की चरणबद्ध टीकाकरण की योजना के मुताबिक पहली कैटेगरी को दिए जाने की उम्मीद है. 

Newsbeep

बता दें कि भारत बायोटेक नाक के माध्यम से दिये जाने वाले कोविड-19 रोधी टीके को भी विकसित कर रही है जिसके पहले चरण का परीक्षण अगले महीने शुरू हो सकता है. टीका निर्माता कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कृष्णा एल्ला ने 8 दिसंबर को यह जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि भारत बायोटेक कोवैक्सीन समेत अन्य टीकों के उत्पादन के लिए दो और इकाइयां लगा रही है.

कोवैक्सीन पूरी तरह से भारतीय, शुरुआती ट्रायल में सुरक्षित पाई गई है : रणदीप गुलेरिया

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com