/ / दालचीनी का ऐसे करें इस्तेमाल, मिलेंगे जबर्दस्त लाभ

दालचीनी का ऐसे करें इस्तेमाल, मिलेंगे जबर्दस्त लाभ

दालचीनी के फायदों से अक्सर लोग अनजान ही होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके सेवन से आप बहुत सी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से आसानी से निजात पा सकते हैं। बस आपको इसका सही तरीके से सेवन करना आना चाहिए। तो चलिए जानते हैं दालचीनी के कुछ बेहद आसान घरेलू नुस्खों के बारे मे-

अगर आपको पेट में एसिडिटी या कब्ज की शिकायत रहती है तो आपको दालचीनी के पाउडर को इलायची के साथ मिलाकर उसका सेवन करना चाहिए। इससे आपको काफी लाभ प्राप्त होगा।
वहीं अगर आप दालचीनी को दूध में मिलाकर पीते हैं तो आप अपने दिल को बेहद आसानी से दुरूस्त रख सकते हैं।
जो लोग मोटापे से ग्रस्त हैं, उनके लिए भी दालचीनी का सेवन बहुत ही लाभकारी रहता है। बस आपको इसका सेवन शहद के साथ करना है।
अगर आप दालचीनी की चाय का सेवन करते हैं तो आपको एकदम क्लीन स्किन तो प्राप्त होती है ही, साथ ही आपके शरीर में रक्त संचार भी बेहतर होता है।
डायबिटीज के रोगियों को दालचीनी का पाउडर पानी के साथ अवश्य लेना चाहिए। इससे उनको काफी फायदा पहुंचेगा।

सर्दी और जुकाम दूर करने के लिए अपनाएं ये तरीका