/ / शुरू हो चुकी है “फिलहाल 2” की शूटिंग

शुरू हो चुकी है “फिलहाल 2” की शूटिंग

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन का बीते मंगलवार को जन्मदिन था। खास बात तो यह है कि नुपुर का ये पहला जन्मदिन था, जिस दिन बतौर एक्टर वो काम कर रहीं थी। वही नुपुर के फैंस के लिए भी एक खुशखबरी सामने आयीं है और वो यह है कि नुपुर “फिलहाल 2” की शूटिंग कर रहीं हैं। जी हाँ नुपुर सेनन और अक्षय कुमार ने अपने सुपहिट म्यूजिक वीडियो “फिलहाल” के पार्ट की शूटिंग शुरू कर दी है।

“फिलहाल 2” की शूटिंग शुरू करने की जानकारी नुपुर ने अपने सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने फिलहाल 2 की टीम के साथ एक फोटो शेयर की है और उस फोटो को शेयर कर उन्होंने लिखा, “एक एक्ट्रेस के रूप में यह मेरा पहला वर्क करने वाला जन्मदिन है !! मेरा दिल भरा है और मैं इस तरह के टेलेंटेड एनर्जी के साथ अपना खास दिन बिताने के लिए बहुत आभारी हूं।”

आगे नुपुर ने लिखा, “यूनिवर्स की तरफ से इससे अच्छा बर्थडे गिफ्ट नहीं हो सकता था कि मैं अपने जन्मदिन के दिन सेट पर कैमरे के सामने काम कर रहीं हूं।” नुपुर द्वारा शेयर की गई फोटो में नुपुर के साथ अक्षय कुमार, बी प्राक, अरविन्द खैरा और जानी भी नजर आ रहें हैं।

बता दे कि अक्षय कुमार ने “फिलहाल” गाने से म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था, जबकि नुपुर सेनन ने इस गाने से एक्टिंग फील्ड में अपना पहला कदम रखा था। ये गाना इतना सुपरहिट हुआ था कि इसने नुपुर को इंडस्ट्री में एक नई पहचान दिलाई। वही गाने के सुपरहिट होने के बाद मेकर्स ने इसका सीक्वल बनाने की भी अनाउंसमेंट कर दी।

सीक्वल के अनाउंसमेंट के कुछ दिन बाद ही मेकर्स ने गाने का फर्स्ट पोस्टर भी जारी किया था, जिसे जबरदस्त रिस्पांस मिला था। इसके बाद गाने की शूटिंग भी शुरू होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के चलते इसकी शूटिंग नहीं हो पायीं, और अब मंगलवार से इसकी शूटिंग शुरू की गई है।

फैंस में गाने को लेकर उत्सुकता देखना को मिल रहीं हैं। देखना दिलचस्प होगा कि “फिलहाल” के बाद “फिलहाल 2” दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हो पाता है या नहीं?

यह भी पढ़ें:

इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या को दूर के लिए सबसे आसान उपाय

पुरुषों में स्पर्म काउंट घटने के कारण, लक्षण और उपाय