/ / स्किन को मिलेंगे ये लाभ, सेंधा नमक यूज करने से !

स्किन को मिलेंगे ये लाभ, सेंधा नमक यूज करने से !

वैसे तो हमारे घरों में सेंधा नमक यूज किया जाता हैं, यह स्वाद और सेहत दोनों के लिए फायदेमंद होता हैं। पसीने के कारण से स्किन ऑयली हो जाती है और मुंहासें हो जाते हैं।

इससे बचने के लिए महिलाएं कई तरह के ब्यूटी सामान यूज करती है लेकिन इससे अधिक फर्क नहीं पड़ता। ऐसे में सेंधा नमक का यूज करके स्किन की खूबसूरती को बढ़ाया जा सकता है। सेंधा नमक न सिर्फ स्वाद के लिए बल्कि स्किन के लिए भी बेहद गुणकारी है। चलिए जानते हैं सेंधा नमक यूज करने से स्किन को क्या—क्या लाभ मिलते हैं।

-क्या आप रूखी स्किन से निजात पाने के लिए एक चम्मच सेंधा नमक में एक चम्मच बादाम तेल मिलाएं और हर रोज रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाना चाहिए।

-उम्र के बढ़ने के साथ ही चेहरे पर झुर्रियों की परेशानी नजर आती है। इससे बचने के लिए एक चम्मच सेंधा नमक में एक चम्मच जैतून का तेल मिलाकर चेहरे पर लगाने से भी लाभ होता।

-गर्मियों में सबसे अधिक परेशानी ऑयली स्किन के कारण से होती है। इसके लिए एक चम्मच सेंधा नमक में ओट्स डालकर अच्छी तरह मसल लीजिए। अब इसमें एक चम्मच बादाम तेल और नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाकर मिक्सचर तैयार कीजिए। इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से स्क्रब कीजिए और 10 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लीजिए।

-क्या आप मुंहासे और ब्लैकहैड्स से परेशान हैं तो आप इसके लिए सेंधा नमक में कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाएं और इसे चेहरे पर लगाकर सर्कुलेशन मोशन में हल्के हाथों से रगड़ना चाहिए और 10 मिनट के बाद चेहरे को धो लीजिए। सप्ताह में दो बार इसका यूज करने से ब्लैकहैड्स और मुंहासों की परेशानी दूर होगी।

यह भी पढ़ें-

अवश्य पढ़ें यह खबर, अगर बैठे-बैठे आपके भी हाथ-पैर हो जाते है सुन्न !