पंजाबी गायक जस बाजवा व श्री बराड़ ने किसान एंथम  गीत के डिलीट होने की निंदा

 

चण्डीगढ़: पंजाबी गायक जस बाजवा व श्री बराड़ ने  आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसान एंथम के डिलीट होने के बारे में बात की , उनका कहना था कि हम सभी गायक किसानों के साथ है और किसानों के लिये हम जब तक जीत न हो तब तक साथ खड़े है , किसान एंथम क्यों डिलीट हुआ यह रहस्य है व इसमें  कोई बड़ी साजिश लगती है, क्योंकि यह गाना कोई कमर्शियल गीत नहीं है व किसी कलाकार ने इस गीत के लिए कोई मेहनताना नहीं लिया है , यह गीत किसान आंदोलन को काफी  बढ़ावा दे रहा था ,इसीलिए लगता है कि कई लोग इसके खिलाफ स्ट्राइक करवाने में लगे है , हालांकि इस गीत की कमाई भी किसान भाइयों के हितों में लगने वाली थी ।

Leave a Reply