/ / आंखों के नीचे की त्वचा को कैसे करें टाइट, जानें ?

आंखों के नीचे की त्वचा को कैसे करें टाइट, जानें ?

आंखो की समस्याएं आज के समय में अधिकतर लोगों को होती है। व्यस्त जीवन शैली के चलते कोई भी अपनी आँखों की त्वचा पर इतना ध्यान नहीं दे पाता। कंप्यूटर पर स्मार्टफोन्स को ज्यादा यूज़ करने की वजह से आँखों के आस पास की त्वचा ढीली और काली पड़ने हो जाती है। इस समस्या को हम डार्क सर्कल्स भी कहते है। ऐसा देखने को तब मिलता है जब वह हंसता है और उसके आंखों के आस पास की त्वचा में रिंकल्स नज़र आ जाते है। आज हम आपको बता रहे है ऐसे घऱेलू नुस्खे जिनको अपनाकर आप अपनी आंखो की आसपास की त्वचा को टाइट कर सकेंगे। जाने यहां –

लगाएं खीरा

आयुर्वेद के अनुसार आँखों की स्किन को टाइट करने के लिए खीरे का इस्तेमाल अवश्य करें। इसका प्रयोग करने से त्वचा टाइट हो जाएगी। खीरे की मसाज आपको सुबह उठकर अवश्य करनी चाहिए।

एलोवेरा है फायदेमंद

एलोवेरा त्वचा के लिए बेहद लाभदायक होता है। सुबह-शाम दो बार चेहरे पर 1 चम्मच एलोवेरा के रस को अपने चेहरे को अप्लाई करें। इसका प्रयोग आप नहाने के बाद और सोने से पहले जरूर करें। ऐसा करने से आपकी आँखों की त्वचा टाईट हो जाएगी।

केला है लाभदायक

आँखों के काले घेरे और ढीली स्किन पर पके हुए केले की मसाज करें। केले में हल्का सा गुलाब जल भी मिला लें। करीब आधा घंटे बाद गुनगुने पानी से चेहरे धो लें। ऐसा करने से आपके आंखों के डार्क सर्कल्स खत्म हो जाएंगे।

बनाएं नेचुरल पेस्ट

एक मिश्रण तैयार कर लें जिसमे 1 चम्मच बेसन, 1 चम्मच शहद, 1 चम्मच दूध आधा चम्मच सरसों का तेल हो। इसे अच्छे से मिक्स कर लें और करीब 15 मिनट तक लगा कर रखें। कुछ समय बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा वीक में करीब 2 बार करें। आपको फायदा मिलेगा।

आयुवेर्दिक नुस्खे

आंखों के डार्क सर्कल्स और ढीली स्किन वाले एरिया में बादाम के तेल से मालिश करें, ऐसा करने से रिंकल्स कम हो जाएंगे। इसके अलावा आप टमाटर को टुकड़ों को मुंह पर लगाएं। ऐसा करने से काले धब्बे खत्म होने लगेंगे। आप अपनी दिनचर्या में चाय और कॉफी की जगह ग्रीन टी का सेवन करें।

अंडा भी आँख के पास की जगह को टाइट करने में बहुत लाभदायक होता है। इसके सफेद भाग को चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें और चेहरे की मालिश करें। इसके अलावा आप बेकिंग सोडा से स्क्रब भी कर सकती है।

यह भी पढ़ें-

हर रोज पिये नारियल पानी , सेहत के लिए है बेहद गुणकारी !