इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एक्टर और प्रोड्यूसर के साथ-साथ राणा दग्गुबाती स्पेशल इफेक्ट्स कोर्डीनेटर के तौर पर भी जाने जाते हैं । राणा तेलुगु फिल्मों के अलावा तमिल और हिंदी फिल्मों में भी अपनी बखूबी पहचान बनाते नजर आए हैं। वहीं आजा राणा अपना 37 वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में राणा ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘विरता प्रवम’ के नए पोस्टर को शेयर किया । जिसमें राणा एक सेना अधिकारी के लुक में नजर आ रहे हैं।
इस पोस्टर को राणा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया….साथ सी राणा के जन्मदिन पर टीम द्वारा शेयर किए गए इस पोस्टर पर सभी फैंस एक्साइटेड दिखे। राणा के साथ साथ इस फिल्म में साई पल्लवी, नंदिता दास और प्रियामनी भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं। फिल्म तेलुगु में रिलीज की जाएगी फिल्म की शूटिंग फिलहाल हैदराबाद में शुरू हैं। फिल्म को वेणु उडुगुला द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है और डी.सुरेश बाबू द्वारा प्रेसेंट किया जा रहा है।
राणा के जन्मदिन पर तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स के साथ-साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी राणा को जन्मदिन की बधाईयां देते दिखे। रकुल प्रीत सिंह और पुलकित सम्राट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर राणा को जन्मदिन की बधाईयां दीं।
राणा की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो ,’ विरता प्रवम’ के अलावा राणा जल्द ही पुलकित सम्राट के साथ ‘हाथी मेरा साथी’ फिल्म में नजर आएंगे जो हिंदी के साथ साथ तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज की जाएगी। वहीं तेलुगु फिल्म ‘हिरण्या कश्यप’ और तमिल फिल्म ‘1945’ और ‘मदाई त्रिनाथू’ में भी नजर आएंगे।
फिल्म ‘तेजस’ के डायरेक्टर संग रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मिलने पहुंची कंगना रनौत