/ / काले नमक वाला पानी पीने से मिलते हैं कई स्वास्थ्य लाभ

काले नमक वाला पानी पीने से मिलते हैं कई स्वास्थ्य लाभ

काला नमक खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ साथ सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। आयुर्वेद के अनुसार काला नमक अपने आहार में शामिल करने से शरीर के कई रोग दूर होते हैं। रोज सुबह काला नमक और पानी मिला कर पीना शुरु करें, यह कोलेस्ट्रॉल, मधुमेह, हाई बीपी, डिप्रेशन और पेट की तमाम बीमारियों से मुक्ती दिलाता है।

  • यह पाचन को दुरस्त करके शरीर की कोशिकाओं तक पोषण पहुंचाता है, जिससे मोटापा कंट्रोल करने में मदद मिलती है।
  • काले नमक के सेवन से रक्त पतला होता है जिससे वह पूरे शरीर में आराम से पहुंचता है। ऐसे में आपका हाई कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर ठीक होता है।
  • नमक में मौजूद क्रोमियम एक्ने से लड़ता है और सल्फर से त्वचा साफ और कोमल बनती है।

अपनाइए यह नुस्खा, अगर आप भी बनना चाहते है और ज्यादा ताकतवर !