/ / जानिए, होते है ये नुकसान, गर्म पानी से नहाने के बाद !

जानिए, होते है ये नुकसान, गर्म पानी से नहाने के बाद !

ज्यादातर लोग शर्दियों में गर्म पानी से स्नान करते हैं। परंतु वे सब लोग गर्म पानी से स्नान करने से जो नुकसान होते है उनसे अवगत नहीं होते। आज के लेख में आप जानेंगे कि गर्म पानी से नहाने से आपके शरीर को क्या क्या नुकशान होते है। जिन्हें जानकर शायद आप भी गर्म पानी से नहाना बैंड कर देंगे।

शरीर में नमी का कम कम होना

गर्म किये हुए पानी से स्नान करने से आपके शरीर में नमी धीरे-धीरे बिल्कुल कम होने लगती है और फिर आपके शरीर में खुजली रोग होने शुरू हो जाता है।

गर्म पानी से नहाने से बाल झड़ते हैं

अगर आप गर्म पानी से नहाते है तो इससे आपके बालों में रूखापन आ जाता हैं। और आपके बाल कमजोर भी होने लगेंगे जिससे आपके बाल झड़ने लगेंगे।

गर्म किये हुए पानी से स्नान करने से आपके नाखूनों के अंदर की ड्राइनेस भी बढ़ने लग जाती हैं, और इस वजह से आपके नाखून कमजोर होने लगते हैं।

यह भी पढ़ें –

पीजिए ये चाय, रहेगा ब्लड प्रेशर कंट्रोल