AMN
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज सरकार का रुख दोहराते हुए कहा कि वह किसानों के साथ बातचीत के लिए तैयार है। श्री तोमर ने तमिलनाडु, तेलंगाना, महाराष्ट्र, बिहार से आए अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति के सदस्यों से आज नई दिल्ली में मुलाकात की।
इसके बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर किसान यूनियनों का प्रस्ताव आता है तो सरकार निश्चित रूप से बातचीत करेगी। उन्होंने कहा कि चर्चा चरणबद्ध तरीके से की जायेगी। श्री तोमर ने कहा कि उनसे मिलने आए भारत किसान समन्वय समिति के सदस्यों ने कृषि बिल के समर्थन में एक पत्र सौंपा।
श्री तोमर ने किसानों के हवाले से कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के किसानों के कल्याण के लिए किए गये कार्यो का किसान स्वागत और समर्थन करते हैं। श्री तोमर ने कहा कि सरकार की मंशा और नीतियां किसानों के कल्याण की हैं। उन्होंने कहा कि कृषि सुधारों से किसान पहले से ही लाभान्वित हो रहे हैं और इससे किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिल रही है।
अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति के सदस्यों ने आज कृषि मंत्री को कृषि अधिनियमों के पक्ष में एक ज्ञापन सौंपा।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि कृषि मंत्री से मिलने वाले किसानों की राय थी कि कृषि कानून उपज की बिक्री और खरीद में किसानों की स्वतंत्रता सुनिश्चित करेंगे और कृषि उपज को विपणन समितियों के अलावा मुक्त व्यापार और वाणिज्य की अनुमति देंगे। इन कृषि सुधारों से किसानों को कृषि क्षेत्र में निजी निवेश आकर्षित करने के अलावा आधुनिक तकनीक, बेहतर बीज और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगे।
अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति के नेतृत्व में सात हजार से अधिक गैर सरकारी संगठन काम करते हैं और उनके सदस्य कृषि कानूनों का समर्थन करने के लिए एकजुट हैं।