असम: BJP ने बनाया नया गठबंधन, UPPL के साथ BTC पर करेगी राज, BPF को लगाया किनारे

बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद में कुल 46 सीटें हैं. इनमें से छह नामांकित होते हैं, जबकि 40 पर चुनाव होता है. इन 40 सीटों पर 7 और 10 दिसंबर को चुनाव हुए थे.

असम: BJP ने बनाया नया गठबंधन, UPPL के साथ BTC पर करेगी राज, BPF को लगाया किनारे

राज्य के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि भाजपा, यूपीपीएल और जीएसपी नए पार्टनर होंगे और सभी मिलकर बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद में गठबंधन सरकार बनाएंगे.

खास बातें

  • बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद प्रमुख होंगे प्रमोद बोरो
  • प्रमोद बोरो की पार्टी UPPL और बीजेपी में गठबंधन, GSP भी साथ
  • नए गठबंधन के सहारे असम विधानसभा चुनाव जीतना चाह रही बीजेपी
गुवाहाटी:

असम (Assam) की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) ने राज्य में नया गठबंधन बनाया है. अब बीजेपी कट्टरपंथी यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (UPPL) और गण शक्ति पार्टी (GSP) के साथ मिलकर बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (BTC) पर राज करेगी. हाल ही में हुए BTC चुनाव में UPPL को 12, बीजेपी को 9 और GSP को एक सीट मिली है. 40 सीटों पर 7 और 10 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. कल उसके नतीजे आए थे.

राज्य के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि भाजपा, यूपीपीएल और जीएसपी नए पार्टनर होंगे और सभी मिलकर बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद में गठबंधन सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा, छात्र नेता से नेता बने प्रमोद बोरो बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद के प्रमुख होंगे.

असम: BTC चुनाव में त्रिशंकु परिणाम, लेकिन बीजेपी को बड़ा फायदा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी राज्य में नया गठबंधन बनाने पर एनडीए नेताओं राज्य के मुख्यमंत्री को बधाई दी है और कहा है कि एनडीए ने बीटीसी चुनावों में सहज बहुमत हासिल कर लिया. उन्होंने इस बारे में ट्वीट भी किया है.

बता दें कि 40 सीटों वाली बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद के चुनावों में बीटीसी पर शासन करने वाली बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (BPF)सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है लेकिन बहुमत के लिए जरूरी 21 सीटें जीतने में नाकाम रही है. उसे सिर्फ 17 सीटों पर जीत मिली है. 2015 में उसे 20 सीटें मिली थीं, जो इस बार तीन कम हैं. आतंकवादी से  राजनेता बने हाग्रामा मोहिलरी के नेतृत्व वाला संगठन इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरा है.

Newsbeep

पिछले चुनाव में बीपीएफ और बीजेपी के बीच गठबंधन था. इस बार बीजेपी ने न केवल एकला चलो की नीति अपनाई बल्कि पूर्व सहयोगी बीपीएफ को कड़ी टक्कर देते हुए और नया गठबंधन बनाते हुए उसे किनारे लगा दिया है.

वीडियो- रवीश कुमार का प्राइम टाइम :असम में NRC को क्या फिर से खोलने की कोशिश?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com