बॉलीवुड एक्ट्रेस Arya Banerjee की मौत के मामले में कोई साजिश नहीं लगती: पुलिस

'द डर्टी पिक्चर' और 'लव सेक्स और धोखा' जैसी हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं बांग्ला अभिनेत्री आर्या बनर्जी (Arya Banerjee) की मौत के मामले में पुलिस ने किसी भी तरह की साजिश से इनकार किया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस Arya Banerjee की मौत के मामले में कोई साजिश नहीं लगती: पुलिस

आर्या बनर्जी (Arya Banerjee) की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

'द डर्टी पिक्चर' और 'लव सेक्स और धोखा' जैसी हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं बांग्ला अभिनेत्री आर्या बनर्जी (Arya Banerjee) की मौत के मामले में पुलिस ने किसी भी तरह की साजिश से इनकार किया है. कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि विख्यात सितार वादक निखिल बंद्योपाध्याय की बेटी आर्या शुक्रवार को रहस्यमयी परिस्थिति में अपने आवास पर मृत पाई गईं थीं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके बड़ी मात्रा में शराब पीने का खुलासा हुआ है. उन्होंने कहा, "डॉक्टरों ने उनकी हत्या की किसी भी तरह की आशंका को खारिज कर दिया है."

पुनीत पाठक और निधि सिंह ने एक दूसरे को यूं पहनाई वरमाला, शादी का Video हुआ वायरल

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसा हो सकता है कि शुक्रवार सुबह अभिनेत्री को दिल का दौरा पड़ा हो और उसके बाद वह मदद मांगने के लिए उठी हों लेकिन गिर गई हों. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम जांच में भी यह बताया गया कि उनके शरीर के निकट मिला खून प्राथमिक तौर पर उनके गिरने की ‘वजह' से बहा हो सकता है. उन्होंने बताया, "उनके पेट में करीब दो लीटर अल्कोहल मिला. वह चेहरे के बल गिरीं, जिससे उन्हें चोट लगी और उनके शरीर से खून बहा."

नेहा कक्कड़ रोहनप्रीत सिंह संग खाने निकलीं मसाला डोसा, रास्ते में मिल गए कैमरामैन- देखें Video

पुलिस को उनके घर से शराब की कई बोतलें और खून के धब्बों वाले टिश्यू पेपर मिले. जांच रिपोर्ट में बताया गया कि 33 वर्षीय अभिनेत्री ‘बीमार' चल रही थीं और हृदय संबंधी समस्याओं समेत कई बीमारियों से ग्रसित थीं. शुक्रवार को उनकी घरेलू सहायिका ने सुबह जब घंटी बजायी, तो उसे कोई जवाब नहीं मिला. इस पर उसे संदेह हुआ और उसने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी.

Newsbeep

पुनीत पाठक ने अपनी रिसेप्शन पार्टी में बीवी संग 'कुछ कुछ होता है' पर किया रोमांटिक डांस, देखें Video

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस अधिकारियों ने तीसरी मंजिल पर स्थित अपार्टमेंट का दरवाजा तोड़ा तो अभिनेत्री को शयन कक्ष में मृत अवस्था में पड़ा हुआ पाया. घरेलू सहायिका ने कहा कि बनर्जी अकेली रहती थीं और किसी से ज्यादा मेलजोल नहीं रखती थीं.