पूर्वांचल के विकास में बाधक लोगों को दूध से मक्खी की तरह निकालना होगा: योगी आदित्यनाथ

उत्तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री ने कहा कि नकारात्‍मक सोच की वजह से पूर्वांचल में गरीबी व पिछड़ापन देखने को मिल रहा

पूर्वांचल के विकास में बाधक लोगों को दूध से मक्खी की तरह निकालना होगा: योगी आदित्यनाथ

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो).

लखनऊ:

उत्तरप्रदेश (UP) के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को कहा कि ''नकारात्‍मक सोच की वजह से पूर्वांचल (Purvanchal) में गरीबी व पिछड़ापन देखने को मिला है. विकास में बाधक लोगों को दूध से मक्खी की तरह निकालना होगा और सकारात्‍मक सोच के साथ ही पूर्वांचल के विकास के साथ जुड़ना होगा.'' मुख्‍यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए गोरखपुर विश्‍वविद्यालय और नियोजन विभाग द्वारा ''पूर्वांचल का सतत विकास-मुद़दे, रणनीति और भावी दिशा'' विषय पर आयोजित राष्‍ट्रीय वेबिनार व संगोष्‍ठी को संबोधित कर रहे थे.

Newsbeep

एक बयान के अनुसार उन्‍होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र की प्रगति में क्षेत्रीय विषमता प्रमुख बाधक तत्व है. क्षेत्रीय विषमता को समाप्त करने के लिए राज्य सरकार ने पूर्वांचल और बुन्देलखण्ड क्षेत्र के लिए विकास बोर्ड का गठन किया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


योगी ने कहा है कि पूर्वांचल के सतत विकास पर तीन दिवसीय मंथन में निकले निष्कर्ष पर नीति बनाने के लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति बनाई जाएगी. यह समिति इस वेबिनार व संगोष्ठी में आए सुझावों व अनुशंसाओं पर अध्ययन कर तीन माह के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी. आने वाले समय में पूर्वांचल में आर्थिक विकास के साथ सामाजिक उन्नयन भी दिखेगा.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)