आप ने गृह मंत्री और एलजी के घर पर प्रदर्शन की अनुमति मांगी, दिल्ली पुलिस को लिखा पत्र

आम आदमी पार्टी के पत्र में सीएम आवास (CM Residence) पर भाजपा नेताओं के प्रदर्शन का जिक्र है. आप ने कहा, जिस आधार पर भाजपा सीएम आवास पर प्रदर्शन कर रही है, उसी तरह AAP को प्रदर्शन की अनुमति मिले.

आप ने गृह मंत्री और एलजी के घर पर प्रदर्शन की अनुमति मांगी, दिल्ली पुलिस को लिखा पत्र

नगर निगम के बकाया को लेकर सीएम आवास पर धरना दे रहे प्रदर्शनकारी

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (AAP ) ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और लेफ्टिनेंट गवर्नर के घर पर प्रदर्शन की अनुमति मांगी है. पार्टी ने इसके लिए दिल्ली पुलिस को पत्र लिखा है. आम आदमी पार्टी की नेता और विधायक आतिशी ने उत्तरी दिल्ली जिले के डीसीपी को पत्र लिखकर उपराज्यपाल (LG) आवास पर प्रदर्शन की अनुमति मांगी है. वहीं राघव चड्ढा ने गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर प्रदर्शन के लिए नई दिल्ली जिले के DCP को पत्र लिखा है. दोनों के पत्र में सीएम आवास (CM Residence) पर BJP नेताओं के प्रदर्शन का जिक्र किया गया है.

Newsbeep

पत्र के जरिये कहा गया है कि जिस आधार पर BJP सीएम आवास पर प्रदर्शन कर रही है, उसी तरह AAP को भी प्रदर्शन की अनुमति दी जाए. आप का कहना है कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा दक्षिणी दिल्ली नगर निगम पर बकाया 2457 करोड़ रुपये माफ किए जाने की सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन होना है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर तीनों नगर निगम के नेता प्रदर्शन कर रहे हैं. इन नगर निगमों की कमान बीजेपी के ही हाथों में हैं. नगर निगमों के नेताओं का कहना है कि आम आदमी पार्टी की सरकार उनका 13 हजार करोड़ रुपये का बकाया नहीं दे रही है. इससे विकास कार्यों में बाधा आ रही है.

केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बीजेपी नेता