पंचकूला,12 दिसंबर: आम आदमी पार्टी ने आज किसानों के समर्थन में चंडी मंदिर का टोल प्लाजा निशुल्क करवा दिया। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र राठी के नेतृत्व में भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सुबह 10:00 बजे टोल प्लाजा पर पहुंचकर इसे निशुल्क करवाने का काम किया। इस प्रदर्शन में काफी मात्रा में किसान और आसपास के लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी किसानों को पहले से ही समर्थन का ऐलान कर चुकी है।आज के इस प्रदर्शन में काफी मात्रा में किसान अपने अपने ट्रैक्टर लेकर आए और हाथों में तख्तियां लिए आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं नेताओं व आमजन ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तीनों कृषि विधेयक वापस लेने की जोरदार मांग की । इस अवसर पर आप के पंचकूला विधानसभा प्रधान बलजीत बल्ली,भारतीय किसान यूनियन के प्रधान कर्म सिंह, उप प्रधान नसीब सिंह जगमोहन बट्टू, शंकर सागर, पदम गर्ग, हर्ष चड्ढा, मान सिंह, फतेह सिंह, गुलबाग सिंह ,दमनप्रीत अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे