पाईनेपल का फल बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट होता है। इसके कच्चे फल का स्वाद खट्टा तथा पके फल का स्वाद बहुत ही ज्यादा मीठा होता है। इसमें कैल्शियम, फाइबर और विटामिन सी बहुतायत मात्रा में पाया जाता है। पाईनेपल में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इससे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। हम आपकों पाईनेपल से होने वाले फायदों के बारें में बता रहे है।
-पाईनेपल को छीलकर उसके छोटे-छोटे टुकड़े करके खाने से पित्त-विकार दूर होते हैं।
-गर्मियों में पाईनेपल का रस या शर्बत पीने से तेज गर्मी व पसीने की समस्या दूर होती है।
-जिन लोगों को पथरी है या किडनी में स्टोन है उन्हें रोजाना एक गिलास पाईनेपल का जूस पीना चाहिए। इससे किडनी स्टोन का दर्द कम होगा।
-अल्प मात्रा में ऋतुश्राव होने पर रोजाना पाईनेपल का रस पीने से ऋतुश्राव उचित रूप में होने लगता है।
-पाईनेपल शरीर की हड्डियों को मजबूत बनाने और शरीर को ऊर्जा प्रदान करने का काम करता है।
-दिन में तीन बार इस फल को खाने से बढ़ती उम्र के साथ कम होती आंखो की रोशनी का खतरा कम हो जाता है।
यह भी पढ़ें –