/ / अवश्य पढ़ें यह खबर, अगर आपको है ज्यादा शॉपिंग करने का शौक !

अवश्य पढ़ें यह खबर, अगर आपको है ज्यादा शॉपिंग करने का शौक !

आजकल कई सारे लोग अपनी शॉपिंग की आदत से बहुत ज्यादा परेशान है क्योकि ऐसा करने से वे अपने आप को चाह कर भी कतई नहीं रोक पाते है। क्योकि इससे उनके न सिर्फ पैसो का बहुत ज्यादा नुकसान होता है बल्कि एक तरह का मानसिक पीड़ा भी देखने को मिलती है। लेकिन आपको पता है ये एक तरह का मानसिक विकार है जिसे कंपलसिव बाईंग डिसऑर्डर कहा जाता है। इसके अंतर्गत व्यक्ति अपने आप को अनियंत्रित खरीदारी करने से नहीं रोक पाता।

इस अवस्था में पीड़ित व्यक्ति को शोपिंग करने की बहुत अधिक इच्छा होती है इससे पीड़ित को न सिर्फ मानसिक संघर्ष का सामना पड़ता है बल्कि,आर्थिक, सामाजिक, पारिवारिक और शादीशुदा रिश्ते में भी असर बहुत ज्यादा देखने को मिलता है। इस डिसऑर्डर में हुए शोधो के अनुसार जिस व्यक्ति को शॉपिंग एडिक्शन होता है वह एंग्जायटी, इम्पुल्सिवित्य, लो सेल्फ-एस्टीम, ईटिंग डिसऑर्डर, पेरफ़ेक्शनिज़्म, इम्पुल्सिवेनेस्स, मूड स्विंग्स जैसी समस्याओ से भी ग्रसित होता है।

ऑनलाइन शोपिंग भी अधिक ख़रीददारी करने की आदत को बढ़ावा देती है। जिन लोगो में आत्मविश्वास की कमी होती है वे ज्यादा खरीदारी करके इसे पूरा करने की कोशिश करते है। कई लोग सोशल एक्सेप्टेन्स को बढ़ाने के लिए भी इसका सहारा लेते है। रियल सेल्फ और आइडियल सेल्फ के बीच का अंतर भी एक प्रमुख कारण है। इस अंतर को मिटाने के लिए वह कई तरीके की लत देखी जाती है।

यह भी पढ़ें –

अपनाये ये आसान उपाय, अगर आप है गले की समस्या से परेशान !