आपको तो पता ही होगा कि अमरुद की पत्तियो से कई सारी बिमारियो का इलाज किया जा सकता है। अमरुद की पत्तियो के कई घरेलु नुस्ख़े और इलाज हैं, अमरुद के पत्ते के फायदे के बारे में बहुत कम लोग ही जानते है। अगर माना जाये तो अमरुद के फल से ज्यादा इसके पत्ते फ़ायदेमंद होते है। यह कई बिमारियो में रामबाण दवा है आइये जानते हैं अमरुद की पत्तियो के ऐसे ही कुछ फायदों के बारे में।
(1) आपके वजन को करेगा कम
अमरुद की पत्तियां हार्ड स्टार्च को शुगर में बदलने से रोकती है। जिससे शरीर के वजन को घटाने में सहायता मिलती है। यही कारण हैं की वजन घटाने के लिए अमरुद की पत्तियो का चूर्ण उपयोग में लाया जाता है।
(2) सफेद दाग से मिलेगा छुटकारा
अमरुद की ताज़ी पत्तियो के रस को रोजाना सुबह-शाम पीने से सफेद दाग की बीमारी में चमत्कारिक लाभ होता है।
(3) मुंह के छालों से मिलेगी मुक्ति
अमरुद के पत्तों पर कत्था लगा कर चबाए। केवल अमरुद के पत्ते चबाने से भी छाले ठीक हो जाते है।
(4) खुजली के लिए
अमरुद की पत्तियो में एंटी-एलर्जिक गुण होते है। एलर्जी खुजली की एहम वजह होती है। तो एलर्जी को कम करने से खुजली अपने आप कम हो जाती है।