MUMBAI, 12 DECEMBER, 2020 (GPN):
DAILY HOROSCOPE:
Aries
Due to the Moon in Earth sign Capricorn, you’re thinking a lot about your reputation and popularity in general. Intimate vibes are in the air tonight, with Venus in sexy Water sign Scorpio—who are you looking to seduce?
Taurus
Venus is currently in sexy Water sign Scorpio, which happens to be your opposite sign on the zodiac wheel, making this a super important time around love for you. The Moon in fellow Earth sign Capricorn will add the dash of luck you’re wanting.
Gemini
Capricorn is the sign of time and wisdom, and with the Moon in this Earth sign, your mind is on some very deep subjects. Keep yourself sane by not reading too deeply into anything.
Cancer
The Moon is in your opposite sign, Capricorn, highlighting the relationship center of your chart. It’s a super exciting day around romance, adventure, and creativity. If you’re in a bad mood today, then I don’t know what to tell you, Cancer.
Leo
The Moon is in practical Earth sign Capricorn, and today is all about getting organized for you. It’s a great day to sort through your things and purge— toss out anything that’s no longer serving you.
Virgo
The Moon is in fellow Earth sign Capricorn, and you can feel the supportive energy all around you. It’s a great day for communication in your relationships; you’re feeling confident and popular.
Libra
The Moon is in fellow Earth sign Capricorn, and you can feel the supportive energy all around you. It’s a great day for communication in your relationships; you’re feeling confident and popular.
Scorpio
Thanks to the Capricorn Moon, communication is super clear today, Scorpio, and it’s putting you in a good mood. You’re very psychic, but that doesn’t mean you don’t like having the facts clearly in front of you.
Capricorn
The moon has entered your sign today, Capricorn! It’s a perfect day to examine your feelings; however, you probably will be very busy with social obligations. You’re very popular today.
Aquarius
While it may feel like a lazy day for you, Aquarius, you are occupied with reflecting on your goals and wondering what your next step will be. Help could come from unexpected places (or people) today.
Pisces
You’re giving off a very mysterious and intriguing vibe today, Pisces—but let’s be real, that’s not totally unusual for you. This evening is A+ for awesome adventures with friends, both new and old.
RASHI IN HINDI
- मेष राशि
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। बिजनेस में उत्तम सफलता के योग बनेंगे और आप मन लगाकर काम करेंगे। शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन को इंजॉय करेंगे और जीवन साथी के साथ आपके संबंध सुधरेंगे। काम के सिलसिले में आज का दिन अच्छे नतीजे देने वाला होगा। आप कोई नया काम भी अपने हाथ में लेंगे और उसकी शुरुआत बड़े अच्छे तरीके से करेंगे। प्रेम जीवन जीने वालों को तनाव का सामना करना पड़ सकता है। सेहत मजबूत रहेगी जिससे आपकी ऊर्जा बढ़ेगी और परिवार के लोगों का सहयोग भी प्राप्त होगा लेकिन परिवार में किसी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, जिससे आप कुछ चिंतित रहेंगे। आज कोई नया घरेलू सामान खरीद सकते हैं।
वृष राशि
आपके लिए आज का दिन मध्यम फलदायक रहेगा। सबसे ज्यादा परेशानी मानसिक चिंताओं से होगी, जिनकी कोई खास वजह नहीं होगी लेकिन आप सोच विचार में ही समय ज्यादा खर्च करेंगे। आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी लेकिन इनकम भी ठीक-ठाक रहेगी। आपकी सेहत अच्छी रहेगी और आप खुद को ग्रूम करने के लिए कोशिश करेंगे। काम के सिलसिले में दिनमान मेहनत करवाएगा और आज नतीजे मिलने में विलंब हो सकता है। घरवाले आपके काम में सहयोगी बनेंगे और आपको आगे बढ़ने में मदद करेंगे। शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन से संतुष्ट नजर आएंगे जबकि प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे लोग अपने प्रिय के साथ शादी की बात कर सकते हैं।
मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आप अपनी संतान के साथ समय बिताना ज्यादा पसंद करेंगे और उनका पूरा ख्याल भी रखेंगे। इससे आपको एक नयापन सा महसूस होगा और एनर्जी बढ़ेगी। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में कुछ तनाव महसूस करेंगे और घर की कोई परेशानी इसका कारण बन सकती है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्रिय के साथ कहीं घूमने जाएंगे। सेहत बढ़िया रहेगी और आपके काम की तारीफ होगी।
कर्क राशि
आज आप अपने घर परिवार को अच्छा समय देंगे। घरेलू खर्च पर भी आपका ध्यान रहेगा। कुछ चैलेंज सामने आएंगे, जिनका आप अच्छे से सामना करेंगे। पारिवारिक जीवन में प्रेम की भावना दिखाई देगी और घरवालों के साथ कहीं बाहर जाकर खाना खाने का विचार बनेगा। बिजनेस से जुड़े लोगों को कुछ समस्या हो सकती है लेकिन नौकरी पेशा लोगों के लिए दिनमान अच्छा रहेगा। शादीशुदा जीवन तनाव के बीच उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा लेकिन प्रेम जीवन खुशनुमा रहेगा। आपकी सेहत अच्छी रहेगी लेकिन आपको अपने गुस्से से बचना होगा।
सिंह राशि
आज ट्रैवलिंग के योग बन रहे हैं लेकिन तैयारी पूरी रखें क्योंकि ट्रैवलिंग के दौरान कोई असुविधा हो सकती है। सेहत का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी होगा क्योंकि सेहत के लिहाज से आज का दिन कमजोर है। आज खर्च बढ़ेंगे, जिससे आपकी टेंशन बढ़ सकती है। इनकम सामान्य रहेगी। पारिवारिक माहौल सुख से भरा रहेगा। प्रेम जीवन के लिए दिनमान थोड़ा कमजोर है। आपके प्रिय से कहासुनी हो सकती है, जिसके बाद उन्हें मनाना टेढ़ी खीर होगा। काम के सिलसिले में आज काम का प्रेशर आप पर होगा।
कन्या राशि
आज का दिन सामान्य तौर पर अनुकूल रहेगा। पैसों से संबंधित मामलों में आज आप भाग्यवान रहेंगे। धन की आवक होगी और इनकम मजबूत करने की हर कोशिश करेंगे। घर वालों के लिए गिफ्ट ला सकते हैं। प्रेम जीवन में कुछ दिक्कतें रहेंगी। आप और आपके प्रिय के बीच सही अंडरस्टैंडिंग नहीं बन पाएगी और उनकी सेहत भी बिगड़ सकती है जबकि शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को अच्छे से इंजॉय करेंगे। आपके लाइफ पार्टनर को कोई अच्छा बेनिफिट भी मिल सकता है। बिजनेस में लाभ के योग बनेंगे। नौकरी के लिहाज से भी दिन अच्छा है। आपको प्रमोशन मिलने की संभावना बन सकती है क्योंकि आपका भाग्य आपका साथ देगा।
तुला राशि
आज का दिन मान सामान्य रहने वाला है। आप हर काम को अच्छे तरीके से करने की कोशिश करेंगे और आप का मन भी लगेगा। आप चाहेंगे कि सारा काम समय से पूर्व ही पूरा हो जाए और इसके लिए आप कठिन प्रयास भी करेंगे। आपकी सेहत बढ़िया रहेगी, जो इसमें आपकी मदद करेगी। कहीं से अचानक धन आने के योग बनेंगे और आपका चेहरा खिल उठेगा। हालांकि परिवार में कुछ तनाव देखने को मिल सकता है। नौकरी करने वाले लोगों को आज अपने काम पर ध्यान देने का अच्छा फल देखने को मिलेगा, जब उन्हें काम की तारीफ मिलेगी। आपकी मेहनत सफल होगी और आपके विरोधी शांत रहेंगे। बिजनेस करने वालों के लिए दिन अच्छा है। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में प्रेम महसूस करेंगे जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को बात बात पर तनाव का सामना करना पड़ेगा।
वृश्चिक राशि
आज का दिन आप से ज्यादा मेहनत और कोशिश की उम्मीद रखेगा। आज आपकी सेहत भी कमजोर रहेगी। इस पर ध्यान देना होगा। खर्चों में बढ़ोतरी होगी। बेवजह के मानसिक तनाव से आप परेशान रहेंगे लेकिन इससे आपके महत्वपूर्ण काम अटक सकते हैं। शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन में अपने जीवन साथी के निकट आएंगे और एक दूसरे से अंडरस्टैंडिंग बढ़िया रहेगी। प्यार की भावना बढ़ेगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के बीच का तनाव भी आज दूर होगा और आप खुश नजर आएंगे। पारिवारिक जीवन संतुष्टि दायक रहेगा। आज कहीं अचानक ट्रैवलिंग के योग बनेंगे।
धनु राशि
आज का दिन आपके लिए अनुकूलता की ओर इशारा करता है। पैसों के मामले में आपके प्रयास सफल होंगे। कहीं से पैसा आएगा और आपके अटके हुए काम फिर से शुरू हो जाएंगे। आप कॉन्फिडेंस से भरे रहेंगे। पारिवारिक जीवन आपको मजबूती देगा। प्रेम जीवन में आज का दिन शुभ है। आज आपका प्रिय आपके सामने दिल खोल कर रख देगा। जो लोग शादीशुदा हैं, वे अपने गृहस्थ जीवन में कुछ परेशानियां महसूस करेंगे लेकिन अपने जीवनसाथी से यह बात बताना जरूरी होगा। आपकी सेहत ठीक रहेगी लेकिन खानपान पर ध्यान जरूर दें।
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा। सेहत से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। आपने अपनी सेहत के प्रति जो लापरवाही बढ़ती है, आज उसकी वजह से आपको कुछ परेशानी हो सकती है। पेट खराब होने या गैस की शिकायत हो सकती है। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। नौकरी में प्रमोशन की संभावना बनेगी। अपने काम पर पूरा ध्यान देंगेगे और निजी जीवन भी आपको संतुष्टि देगा। प्रेम जीवन में रोमांस करने का अवसर प्राप्त होंगे जबकि शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को और भी खूबसूरत बनाने की पूरी कोशिश करते नजर आएंगे। बिजनेस में आज का दिन सफलता दायक रहेगा। कुछ नए लोगों से मिलने का मौका मिलेगा।
कुम्भ राशि
आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा। सेहत में गिरावट जारी रहेगी, जिसकी वजह से आप कुछ परेशान नजर आएंगे लेकिन आपका भाग्य आपको सपोर्ट करेगा, जिससे कुछ काम बिना मेहनत किए भी बन जाएंगे। घर परिवार में सुख रहेगा। परिवार वालों के साथ समय बिताएंगे। शादीशुदा जातक अपने गृहस्थ जीवन से खुश नजर आएंगे। जीवन साथी आपको खुशी देने की कोशिश करेगा और आपके लिए कुछ नया करेगा हो सकता है आज आपको अपनी पसंद का खाना खाने को मिले प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन रोमांटिक रहेगा और बिजनेस करने वालों को कुछ दिक्कतें पेश आएंगी।
मीन राशि
आज का दिन मान आपके लिए भागदौड़ से भरा रहने वाला है आपका मन किसी एक जगह नहीं टिकेगा बल्कि कई सारी योजनाएं एक साथ आपके दिमाग में स्थान लेंगे जैसे कामों में रुकावट भी आ सकती है आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से जो आपका मित्र हो अच्छा सलाह लेना चाहिए चिंताएं बढ़ेंगी हालांकि काम के सिलसिले में दिनमान अच्छा नतीजे लेकर आएगा लेकिन मन में अंजाना डर बना रहेगा। जीवन साथी के स्वास्थ्य को भी तरजीह देंगे।
💠♦️💠 ⚜🕉⚜ 💠♦️💠
🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏
🙏शुभप्रभातम् जी🙏
इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग-मुख्यांश ..
*📝आज दिनांक 👉*
📜 12 दिसम्बर 2020
शनिवार
🏚नई दिल्ली अनुसार🏚
🇮🇳शक सम्वत- 1942
🇮🇳विक्रम सम्वत- 2077
🇮🇳मास- मार्गशीर्ष
🌓पक्ष- कृष्णपक्ष
🗒तिथि- त्रयोदशी-27:55 तक
🗒पश्चात्- चतुर्दशी
🌠नक्षत्र- विशाखा-28:05 तक
🌠पश्चात्- अनुराधा
💫करण- गर-17:30 तक
💫पश्चात्- वणिज
✨योग- अतिगण्ड-12:05 तक
✨पश्चात्- सुकर्मा
🌅सूर्योदय- 07:04
🌄सूर्यास्त- 17:25
🌙चन्द्रोदय- 29:18
🌛चन्द्रराशि- तुला-22:41 तक
🌛पश्चात्- वृश्चिक
🌞सूर्यायण- दक्षिणायन
🌞गोल- दक्षिणगोल
💡अभिजित- 11:54 से 12:35
🤖राहुकाल- 09:39 से 10:57
🎑ऋतु- हेमन्त
⏳दिशाशूल- पूर्व
✍विशेष👉
🔅आज शनिवार को 👉 मार्गशीर्ष बदी त्रयोदशी 27:55 तक पश्चात् चतुर्दशी शुरु , शनि प्रदोष व्रत (पुत्रार्थियों को यह व्रत अवश्य करना चाहिए ) , विघ्नकारक भद्रा 27:53 से , संत ज्ञानेश्वर समाधि / पुण्य दिवस ( मार्गशीर्ष कृष्ण त्रयोदशी ) , श्री रजनीकांत जन्म दिवस , क्रिकेटर श्री युवराज सिंह जन्म दिवस , श्री रामानंद सागर पुण्य दिवस , श्री मैथलीशरण गुप्त स्मृति दिवस , श्री जयदेवप्पा हलप्पा पटेल स्मृति दिवस , श्री नित्यानंद स्वामी स्मृति दिवस , बलिदान / स्वदेशी-दिवस : बाबू गेनू का बलिदान : स्वदेशी दिवस , Universal Health Coverage Day व International Day of Neutrality.
🔅कल रविवार को 👉 मार्गशीर्ष बदी चतुर्दशी 24:46 तक पश्चात् अमावस्या शुरु , मासिक शिवरात्रि व्रत , विघ्नकारक भद्रा 14:19 तक , शुक्र अनुराधा नक्षत्र में 21:22 पर , मूल संज्ञक नक्षत्र 25:40 से , मेला पुरमण्डल देविका स्नान (जम्मू ) , श्री बालाजी जयन्ती व श्री मनोहर पर्रिकर जयन्ती ।
🎯आज की वाणी👉
🌹
यदि तात धनं नास्ति
पूर्वदुष्कृतकर्मणा ।
तथापि ललिता वाणी
वचने का दरिद्रता ॥
भावार्थ👉
हे भाई ! पूर्व के दुष्कृत की वजह से (तुम्हारे पास) धन न हो, तो भी सुंदर वाणी तो है ना ! (वह दीजिए ) उसमें गरीबी कैसी ?
🌹
12 दिसंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉
1787 – पेनसिल्वेनिया अमेरिका के संविधान को अंगीकार करने वाला दूसरा प्रांत बना।
1800 – वाशिंगटन डीसी को अमेरिका की राजधानी बनाया गया।
1822 – अमेरिका द्वारा मेक्सिको को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में आधिकारिक तौर पर मान्यता दी गई।
1884 – आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला क्रिकेट टेस्ट मैच खेला गया।
1901 – जी. मारकोनी ने पहली बार अटलांटिक के पर रेडियो संदेश भेजा। यह संवाद इंग्लैंड के कॉर्नवाल से कनाडा के न्यूफाउंडलैंड के बीच हुआ।
1911 – भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित की गई।
1911 – जॉर्ज पंचम और मेरी भारत के सम्राट के रूप में भारत आए।
1915 – चीन के राष्ट्रपति युवान शी की ने राजतंत्र को पुनः बहाल कर स्वयं को चीन का सम्राट घोषित किया।
1917 – फ्रेंच आल्प्स में फ्रांसीसी सेना की ट्रेन के पटरी से उतरने से 543 लोगों की मौत हो गयी।
1923 – इटली में पो नदी बांध फटने से 600 लोगों मारे गए।
1924 – स्पेन की सेनाओं ने मोरक्को को छोड़ा।
1936 – चीन के नेता च्यांग काई शेक ने जापान के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
1957 – अमेरिका ने हीरे से भी सख्त बारेजोन का उत्पादन शुरू करने की घोषणा की।
1963 – अफ़्रीक़ा महाद्वीप के देश कीनिया ने ब्रिटेन से स्वतंत्रता प्राप्त की और इस दिन को इस देश का राष्ट्रीय दिवस घोषित किया गया।
1971 – भारतीय संसद द्वारा पूर्व राजाओं को प्रदान की जानी वाली सभी सुविधायें रद्द कर दी गई।
1980 – अमेरिका ने कॉपीराइट कानून में बदलाव कर उसमें कंप्यूटर प्रोग्राम को शामिल किया।
1981 – पेरू के पूर्व प्रतिनिधि जेवियर पेरेज द कुइयार सं.रा. संघ के महासचिव निर्वाचित हुए।
1990 – टी. एन. शेषन – मुख्य निर्वाचन आयुक्त हुए।
1992 – हैदराबाद के हुसैन सागर झील में विशालकाय बुद्ध प्रतिमा स्थापित की गई।
1996 – भारत एवं बांग्लादेश के मध्य गंगाजल के बंटवारे को लेकर 30 वर्षीय संधि पर हस्ताक्षर।
1998 – अमेरिकी सदन की न्यायिक समिति द्वारा राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के ख़िलाफ़ महाभियोग चलाने की मंजूरी।
1998 – साहित्य के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार विजेता अलेक्ज़ेंडर लोल्भनित्भिन रूस के सर्वोच्च सांस्कृतिक पुरस्कार को लेने से इंकार किया।
2001 – भारत ने नेपाल को दो चीता हैलीकॉप्टर और हथियार दिये।
2007 – पेरु की एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति एल्बर्टो फूजीमारो को छ: साल का कारावास व 13,000 डॉलर के जुर्माने की सज़ा सुनाई।
2007 – मलेशिया ने तान सेंग सुन को भारत में अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त किया।
2007 – अमेरिकी संसद ने म्यांमार पर नए प्रतिबन्ध लगाए।
2008- प्रशासनिक सुधार आयोग के अध्यक्ष एम वीरप्पा मोइली ने सरकारी कर्मचारियों के सेवा निगमों में व्यापक बदलाव की सिफ़ारिश की।
2008 – रमन सिंह छत्तीसगढ़ के व शिवराज सिंह ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
2019 – मालदीव सरकार ने भारतीय कम्पनियों के साथ संयुक्त उपक्रम के समझौते पर हस्ताक्षर किए।
2019 – संसद द्वारा नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2019 को पारित किये जाने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विधेयक पर हस्ताक्षर करके अपनी मंज़ूरी दी।
2019 – सिंगल यूज प्लास्टिक से बढ़ रहे प्रदूषण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए केरल के कोझिकोड में प्लास्टिक की बोतलों से दुनिया का पहला समुद्री कब्रिस्तान बनाया गया।
12 दिसंबर को जन्मे व्यक्ति👉
1872 – बालकृष्ण शिवराम मुंजे – स्वतंत्रता सेनानी और हिंदू महासभा के अध्यक्ष रहे।
1950 – रजनीकांत, तमिल एवं हिन्दी फ़िल्म अभिनेता ।
1954 – हेमंत करकरे – 1982 बैच के आईपीएस अधिकारी और मुम्बई के आतंक विरोधी दस्ते के प्रमुख थे।
1959 – कृष्णमचारी श्रीकांत – भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान का मद्रास में जन्म।
1981 – भारत के मशहूर ऑलराउंडर युवराज सिंह का जन्म हुआ।
12 दिसंबर को हुए निधन👉
323 – वेनिस में जन्में इटली के पर्यटक मार्कों पोलो का 69 वर्ष की आयु में निधन हुआ ( कन्फर्म नहीं )।
1925 – राधाचरण गोस्वामी – ब्रज के निवासी एक साहित्यकार, नाटककार और संस्कृत के उच्च कोटि के विद्वान थे।
1964 – मैथिलीशरण गुप्त, राष्ट्रकवि के रूप में विख्यात प्रसिद्ध हिन्दी कवि।
2000 – जनता दल (यू) के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जे.एच पटेल का 71 वर्ष की आयु में बेंगलुरु में निधन हुआ।
2005 – रामानन्द सागर – प्रसिद्ध भारतीय फ़िल्म निर्देशक तथा ख्यातिप्राप्त धारावाहिक ‘रामायण’ के निर्माता।
2012 – नित्यानंद स्वामी – उत्तराखंड के पहले मुख्यमंत्री ।
12 दिसंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉
🔅 संत ज्ञानेश्वर समाधि / पुण्य दिवस (मार्गशीर्ष कृष्ण त्रयोदशी)।
🔅 श्री रजनीकांत जन्म दिवस ।
🔅 क्रिकेटर श्री युवराज सिंह जन्म दिवस ।
🔅 श्री रामानंद सागर पुण्य दिवस ।
🔅 श्री मैथलीशरण गुप्त स्मृति दिवस ।
🔅 श्री जयदेवप्पा हलप्पा पटेल स्मृति दिवस।
🔅 श्री नित्यानंद स्वामी स्मृति दिवस।
🔅 बलिदान / स्वदेशी-दिवस : बाबू गेनू का बलिदान : स्वदेशी दिवस ।
🔅 Universal Health Coverage Day .
🔅 International Day of Neutrality.
कृपया ध्यान दें जी👉
यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है ।
🌻आपका दिन मंगलमय हो जी ।🌻
⚜⚜ 🌴 💎 🌴⚜⚜ ENDS
Be the first to comment on "DAILY HOROSCOPE AND IMPORTANT EVENTS OF 12 DECEMBER (SATURDAY)"