Farmers' Protest in Delhi LIVE Updates: आंदोलन के 17वें दिन किसानों ने कई टोल प्लाजा किए बंद, यूपी में PAC की तैनाती, फरीदाबाद में ड्रोन से निगरानी

Farmers Protest Live Upddates: सरकार की ओर से किसानों को मनाने की अब तक की सारी कोशिशें नाकाफी साबित हुई हैं. हालांकि, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को किसान यूनियनों से सरकार के प्रस्ताव पर विचार करने का आग्रह किया.

Farmers' Protest in Delhi LIVE Updates: आंदोलन के 17वें दिन किसानों ने कई टोल प्लाजा किए बंद, यूपी में PAC की तैनाती, फरीदाबाद में ड्रोन से निगरानी

किसान आंदोलन: कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के आंदोलन का आज 17वां दिन है.

केंद्र के कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के आंदोलन (Farmers Protest) का आज 17वां दिन है. तीनों कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हैं और आंदोलन तेज कर रहे हैं. किसानों ने हरियाणा के कई इलाकों में टोल प्लाजा बंद कर दिया है और उसे आईने-जाने के लिए फ्री कर दिया है. दिल्ली-जयपुर राजमार्ग को भी बंद करने की कोशिशों के तहत दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. फरीदाबाद में किसानों के आंदोलन को देखते हुए 3500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. प्रदर्शनकारी पर पुलिस ड्रोन से नजर रख रही है.

सरकार की ओर से किसानों को मनाने की अब तक की सारी कोशिशें नाकाफी साबित हुई हैं. हालांकि, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को किसान यूनियनों से सरकार के प्रस्ताव पर विचार करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि सरकार बातचीत के लिए तैयार है.

किसान आंदोलन: Live Updates on Farmers' Protest:

Dec 12, 2020 12:38 (IST)
नागौर सांसद  हनुमान बेनीवाल का दिल्ली मार्च शुरू
राजस्थान के नागौर से सांसद और आरएलपी नेता  हनुमान बेनीवाल ने कृषि कानूनों का विरोध करते हुए दिल्ली की ओर एक प्रदर्शन मार्च शुरू किया है. मार्च के दौरान उन्होंने कहा कि कोठपुतली में हजारों किसान जमा होंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे.
Dec 12, 2020 12:29 (IST)
पीएम मोदी ने कहा- कृषि कानून किसानों को नए बाजार दिलाएगा
Dec 12, 2020 12:26 (IST)
कृषि मंत्री की किसानों से अपील, गलत दिशा में न ले जाएं आंदोलन

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से अपील की है कि वो अपने आंदोलन को गलत दिशा में न ले जाएं. सरकार उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए तैयार है और बातचीत के लिए हर क्षण तत्पर है. कृषि मंत्री ने कहा कि इसके जरिए पीएम की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है.
Dec 12, 2020 12:17 (IST)
अन्नदाताओं नहीं, धनदाताओं के साथ खड़ी है मोदी सरकार: रणदीप सुरजेवाला

कांग्रेस प्रवक्ता ने किसान आंदोलन खत्म नहीं कराने पर मोदी सरकार की आलोचना की है, उन्होंने लिखा है, " पिछले 17 दिनों में 11 किसान भाईयों की शहादत के बावजूद निरंकुश मोदी सरकार का दिल नहीं पसीज रहा. वह अब भी अन्नदाताओं नहीं, अपने धनदाताओं के साथ क्यों खड़ी है? देश जानना चाहता है-"राजधर्म" बड़ा है या "राजहठ"?
Dec 12, 2020 12:07 (IST)
किसानों को और कितनी आहूति देनी होगी? राहुल गांधी ने पूछा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है. उन्होंने ट्वीट किया है,
कृषि क़ानूनों को हटाने के लिए हमारे किसान भाइयों को और कितनी आहुति देनी होगी?
Dec 12, 2020 12:03 (IST)
हरियाणा से दिल्ली आ रहे किसान
हरियाणा से बड़ी तादाद में किसान दिल्ली की ओर आ रहे हैं ताकि बॉर्डर पर जारी आंदोलन में शरीक हो सकें.
Dec 12, 2020 11:54 (IST)
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सुरक्षा कड़ी
कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसान दिल्ली-जयपुर हाईवे बंद करेंगे. इसे देखते हुए दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. गुरूग्राम पुलिस के 2000 से ज़्यादा जवानों की तैनाती की गई है. कोंडली-मानेसर-पलवल चौराहे पर सबसे ज़्यादा पुलिस बल लगाया गया है. पुलिस ने 5 महत्वपूर्ण स्थानों की पहचान करके तैनाती की है.