/ / अपनाए ये आसान उपाय, चेहरे का बुढ़ापा दूर करने के लिए !

अपनाए ये आसान उपाय, चेहरे का बुढ़ापा दूर करने के लिए !

बढ़ी हुई उम्र भी एक ऐसी समस्या है जिससे कोई भी आज तक बच नहीं सका। लेकिन समय रहते बुढ़ापा आना तो सबको बुरा लगता है। अपने चेहरे पर झुर्रियां व त्वचा का ढीली पड़ जाना आम तौर पे आपके चेहरे को बहुत ज्यादा उम्र के जैसा बना देता है। आज आप जानेंगे कि कैसे अपनी त्वचा को जवान रखें इसके उपाय। एक प्राकृतिक उपाय से आप अपने चेहरे को जवां रख सकते है चलिए जानते है।

आपको बता दें कि इसमें आपकी मेहनत की कहीं आवश्यकता नही पड़ेगी। एक प्रकार से बिलकुल मुफ्त में ही आप इसको आजम सकते है। ऐसा करने के लिए आपको दो वृक्षों की पत्तियां लेनी है एक अमरूद और दूसरा नीम। आप इनके पत्तियों को अछि तरह से पीसकर एक पेस्ट तैयार कर दें। अब आप इस बने हुए पेस्ट को अपने चेहरे पे लगाएं। पर इसको आप रात को सोते वक्त ही लगाएं और प्रातः उठके थोड़े गुनगुने पानी से चेहरा धो दें। इसका आपके चेहरे पर कोई दुष्परिणाम नहीं होता है। आप चाहे तो इस को अपने चेहरे के दाग धब्बे मिटाने के लिए भी प्रयोग कर सकते।

यह भी पढ़ें-

जानिए काम के बीच ब्रेक लेने के क्या हैं फायदें!