/ / जानिए, ग्वार की फली के ये फायदे !

जानिए, ग्वार की फली के ये फायदे !

वर्तमान समय में युवा हरी-सब्जियों को बिल्कुल भी खाना पसंद नहीं करते हैं, वो तो सिर्फ फास्ट फूड के ही पूरी तरह दिवाने हैं, लेकिन शायद आप अनजान हैं हरी-सब्जी खाने से आपके सेहत में बहुत लाभ पहुंचाती हैं, हरी सब्जियां खाने से आपकी शरीर की आादि से बहुत ज्यादा बीमारियां खत्म हो जाती हैं, उनमे से एक हैं फली, फली आपके सेहत के लिए बहुत अधिक लाभदायक होती हैं, आइए जानते हैं, फली के फायदें।

आपको यह बता दें कि ग्वार फली में प्रोटीन, घुलनशील फाइबर और बहुत से विटामिन जैसे विटामिन के, सी और ए और कार्बोहाइड्रेट जैसे पोषक तत्व भर पूर मात्रा मे पाएं जाते है। इसके अलावा इसमें फास्फोरस, कैल्शियम, आयरन और पौटेशियम की मात्रा भी भरपूर रुप से होती है। जो आपकी सेहत के लिए बहुत ही उपयोगी है। इन्ही गुणों के चलते ग्वार फली को खाने से हमारे शरीर को कई रुपो से फायदा करती है।

डायबिटीज में उपयोगी- ग्वार फली डायबिटीज की बीमारी मे काफी उपयोगी होता है। जो सेहत के लिए काफी उपयोगी है। इससे ब्लड शुगर कम हो जाता है और इन्सुलिन की मात्रा में काफी फायदा होता है।

हड्डियों को मजबूती प्रदान करता है– ग्वार फली की फलियों में कैल्शियम, मिनरल्स और अनेक ऐसे तत्व पायें जाते हैं जो हड्डियों को मजबूती प्रदान करते हैं। इस सब्जी में फास्फोरस भी पाया जाता है जिससे हड्डियां मजबूत बनती है।

गर्भवती महिलाओं के लिए फायदेमंद– ग्वार फली का सेवन गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिलाओं के लिए काफी उपयोगी होता है। इसका सेवन करने से शरीर में सभी पोषक तत्वों की कमी पूरी हो जाती है।

ब्लड प्रेशर कंट्रोल-ग्वार की फलियों में हाइपोग्लेसेमिक और हैपोलिपिड़ेमिक पाया जाता हैं, जो आपके हाइपरटेंशन को दूर करता है। और आपके ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है।

दिमाग को फ्रेश रखें- ग्वार फली के फायदे में एक फायदा यह हैं कि इसका सेवन करने से आप तनाव और चिंता से काफी हद तक दूरी बना लेता हैं। जिससे आपका दिमाग शांत रहता है और आपके दिमाग को ठंडकता प्रदान करता है।

पाचन क्रिया को ठीक- ग्वार फली में फाइबर की प्रचुर मात्रा होने के कारण पाचन क्रिया सदैव दुरुस्त रखता है। इसका सेवन करने से शरीर के विषाक्त तत्व शरीर से बाहर निकल जाते हैं। जिससे पाचन संबंधी प्रोब्लम को दूर किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें –

चेहरे पर क्यों होते है मुहांसे, जानिए !