Deepika Singh ने 'दुल्हन की मुंह दिखाई' के बाद दिया गिफ्ट, भाभी ने यूं दिया रिएक्शन...देखें VIDEO

दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने अपनी भाभी की मुंह दिखाई की रस्म करते हुए शेयर किया वीडियो जो इन दिनों सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल.

Deepika Singh ने 'दुल्हन की मुंह दिखाई' के बाद दिया गिफ्ट, भाभी ने यूं दिया रिएक्शन...देखें VIDEO

दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने दुल्हन की मुंह दिखाई के बाद दिया गिफ्ट

खास बातें

  • दीपिका सिंह भाई की शादी में पहुंची दिल्ली
  • दीपिका सिंह ने भाभी की मुंह दिखाई में दिया ये खास गिफ्ट
  • दीपिका सिंह का क्यूट वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका सिंह (Deepika Singh) इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अकसर अपनी डांस वीडियो (Deepika Singh Dance Video), फोटो और लाइफस्टाइल से जुड़ा वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती रहती है. हाल ही में दीपिका सिंह ने बताया था कि वह अपने भाई की शादी (Deepika Singh Brother Marriage) में दिल्ली जा रही हैं और अब उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम (Deepika Singh Instagram) अकाउंट से भाई और भाभी के 'मुंह दिखाई रस्म का वीडियो शेयर किया है. जो इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है और  इस वीडियो में दीपिका का अंदाज फैन्स को काफी पसंद आ रहा है और वह उस पर जमकर कमेंट करते नजर आ रहे हैं.

Newsbeep

जहां तक दीपिका सिंह (Deepika Singh) के इस वायरल वीडियो की बात करें तो इसमें दीपिका अपनी भाभी की मुंह दिखाई के लिए पहुंचती हैं और कहती हैं कि सबसे पहले मैं ही मुंह दिखाई कर रही हूं उसके बाद एक्ट्रेस गिफ्ट अपनी भाभी के हाथ में रखते हुए उन्हें शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं देती हैं, तभी भाभी गिफ्ट का डब्बा खोलकर कैमरे के तरफ दिखाने लगती हैं इसी पर आसपास मौजूद लोग कहते हैं यह भी फूल फॉर्म में है और फिर सभी हंसने लगते हैं. दीपिका और उनके फैमिली का यह क्यूट सा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने 2011 से 2016 तक 'दीया बाती और हम' में संध्या राठी का किरदार निभाया था. जिससे उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग तैयार हो गई थी. इसके बाद 2018 में वे वेब सीरीज 'द रियल सोलमेट' में नजर आईं. इसके अलावा वह कलर्स टीवी के शो 'कवच...महाशिवरात्रि' में भी दिखी थीं. दीपिका (Deepika Singh Husband) की पर्सनल लाइफ की बात करें तो 2 मई 2014 को टेलीविजन शो डायरेक्टर रोहित राज गोयल से शादी की थी और उनका एक बेटा भी है.