यदि आढ़तियों को समय पर उसकी आढ़त व मजदूरी नहीं मिलेगी तो वह मंडी में दुकान करके क्या करेगा – राहुल गर्ग

पंचकुला: अनाज मंडी आढ़तियों कि मीटिंग हरियाणा प्रदेश व्यापर मंडल युवा ईकाई के प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग की अध्यक्षता में सैक्टर 20 अनाज मंडी में हुई। उसके उपरान्त व्यापार मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग के निदेशानुसार राहुल गर्ग के नेतृत्व में आढ़तियों की मांगों पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन पंचकुला उपायुक्त को दिया गया। मीटिंग का मुख्य बिंदु धान की फसल की पूरी अदायगी ना होना, आढ़तियों की आढ़त व मजदूरी अभी तक ना मिलना था और इसी बाबत मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपायुक्त पंचकुला को दिया गया।

युवा व्यापार मंडल ने आढ़तियों कि समस्या बाबत मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन पंचकुला उपायुक्त को दिया – राहुल गर्ग

प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग ने आढ़तियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि दो महीनें से भी ऊपर होने के बाबजूद अभी तक धान की फसल की पूरी अदायगी, आढ़तियों की आढ़त व मजदूरी ना होने से प्रदेश का किसान व आढ़तियों को बड़ी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। अगर आढ़तियों की आढ़त व मजदूरी समय पर ही नहीं मिलेगी तो आढ़ती मंडी में दुकान करके क्या करेंगा। राहुल गर्ग ने कहा कि किसान व व्यापारी का चोली दाम का साथ है जो आगे भी मजबूती से चलता रहेगा। सरकार आढ़ती व किसानों का भाईचारा खत्म करना चाहती है जो भाईचारा पीढ़ी दर पीढ़ी चलता आ रहा हैं। जबकि किसान देश का अन्नदाता है और व्यापारी देश की रीड की हड्डी है दोनों मिल कर देश की तरक्की व विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

धान की फसल की अदायगी पूरी ना होने से किसान व आढ़ती को बड़ी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है – राहुल गर्ग

इस मौके पर आनाज मंडी एसो. के प्रधान कृष्ण कुमार, लखविंदर सिंह, रमेश ढिगड़ा, जोगेन्द्र ंिसंह, पाला राम, मोजी राम, करम सिंह, सुरेन्द्र सिंह, नरेन्द्र कुमार, विपिन कुमार, नितिश हाण्डा, रोहित शर्मा, विवेक सिंगला आदि आढ़तियों ने भी अपने विचार रखे।

Leave a Reply