
प्रतीकात्मक तस्वीर
मुम्बई से सटे ठाणे ग्रामीण के पडघा इलाके में एक महिला और उसके तीन बच्चों का शव मिलने हड़कंप मच गया. शव लगभग सड़ चुके है. शव मिलने के बाद मृत महिला के पति ने भी खुदकुशी करने की कोशिश की. पुलिस के मुताबिक महिला अपने तीन बच्चों के साथ 20 अक्टूबर से गायब थी.
पुलिस के मुताबिक चारों शव उंबरखांड पाच्छापूर के जंगल में मिले, शक है कि महिला ने अपने तीनों बच्चों के साथ खुदकुशी कर ली है.
यह भी पढ़ें- मुंबई से सटे ठाणे में MNS नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात
ऐसा बताया जा रहा है कि इस महिला के पति ने दूसरी शादी कर ली थी जिससे नाराज होकर वह 20 अक्टूबर को घर छोड़कर चली गई थी.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र : मोक्ष पाने के लिए तीन युवकों ने मौत को गले लगाया, पेड़ से लटकी मिली लाशें
बीती 10 दिसम्बर को जंगल मे लकड़ी काटने गए एक शख्स ने शव देखकर पुलिस को सूचित किया. मृतक महिला का नाम रंजना है जबकि उसके बच्चों के नाम दर्शना उम्र 12 साल, रोहिणी उम्र 6 साल और बेटा रोहित उम्र 9 साल है.