
प्रतीकात्मक तस्वीर
Coronavirus India Updates: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 31,521 नये मामले सामने आने से बृहस्पतिवार को संक्रमितों की संख्या 97,67,371 हो गयी. संक्रमण से 92.53 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं जिससे ठीक होने की दर 94.74 प्रतिशत हो गयी. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण से 412 और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 1,41,772 हो गयी. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. संक्रमण से अब तक 92,53,306 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में लगातार चौथे दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या चार लाख से कम रही. देश में 3,72,293 मरीजों का उपचार चल रहा है.
Here are the updates on India Coronavirus Cases:
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 1319 नए मामले, सात लोगों की मौत
मध्यप्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1319 नए मामले सामने आए. नए मामलों के साथ प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,19,893 हो गयी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से सात और लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 3,373 हो गयी है.
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 1518 नए मामले
छत्तीसगढ़ में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1518 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 2,52,638 हो गई. राज्य में बृहस्पतिवार को 177 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 1682 लोगों ने घर पर पृथक-वास का समय पूरा कर लिया. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 14 और लोगों की मौत हुई है.