निहारिका कोनिडेला और चैतन्य ने तेलुगू रस्म से रचाई शादी, देखें दोनों की खूबसूरत फोटो

साउथ इंडियन एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर निहारिका कोनिडेला (Niharika Konidela) ने चैतन्य जैवी (Chaitanya JV) की डेस्टिनेशन वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.

निहारिका कोनिडेला और चैतन्य ने तेलुगू रस्म से रचाई शादी, देखें दोनों की खूबसूरत फोटो

निहारिका कोनिडेला (Niharika Konidela) और चैतन्य ने तेलुगू रस्म से रचाई शादी

खास बातें

  • निहारिका कोनिडेला के शादी की तस्वीरें हुई वायरल
  • निहारिका कोनिडेला और चैतन्य ने तेलुगू रीति- रिवाज से रचाई शादी
  • निहारिका और चैतन्य ने उदयपुर के पैलेस में भव्य तरीके से रचाई शादी
नई दिल्ली:

साउथ इंडियन एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर निहारिका कोनिडेला (Niharika Konidela) ने चैतन्य जैवी (Chaitanya JV) की डेस्टिनेशन वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. आपको बता दें कि निहारिका और चैतन्य ने बुधवार की रात यानि 9 दिसंबर को उदयपुर के उदयविलास पैलेस में शादी रचाई. चैतन्य जैवी पेशे से बिजनेशमैन और निहारिका एक एक्ट्रेस हैं दोनों ने तेलुगू रीति- रिवाज से शादी रचाई है. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें निहारिका कोनिडेला गोल्डन साड़ी के साथ खूबसूरत माथा पाटी और स्टेटमेंट नेकलेस के साथ काफी कमाल की लग रही हैं वहीं चैतन्य ने भी गोल्डन कलर की शेरवानी पहन रखी है. दोनों की फोटो पर फैन्स काफी रिएक्शन दे रहे हैं और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. 

निहारिका कोनिडेला (Niharika Konidela) की शादी में परिवार के दूसरे सदस्य शामिल हुए जैसे चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन और स्नेहा, राम चरण और उनकी पत्नी उपासना, साईं धर्म तेज, श्रीजा कल्याण के साथ दूसरे लोग भी शामिल हुए. आपको बता दें कि निहारिका और चैतन्य की शादी की तस्वीरें कई फैन पेज ने शेयर की हैं.

शादी के एक दिन पहले निहारिका ने लाल कांजीवरम साड़ी में अपनी तस्वीर शेयर की थी. जिसपर निहारिका के पिता और एक्टर नागा बाबू ने कमेंट करते हुए लिखा. यह एक युग के अंत की तरह लग रहा है. यह मेरे लिए ऐसा क्षण है जब मेरी  बेटी पहली बार स्कूल गई थी लेकिन इस बार वह शाम को नहीं लौटेगी. मैं अब उसके साथ 24 x 7 नहीं खेल सकता. यह बात मुझे समझने में कई साल लग गए कि मेरी बेटी बड़ी हो गई और अब वह स्कूल जाने लगी है लेकिन अब मुझे इसे समझने में कितना टाइम लगेगा यह समय बताएगा.

Newsbeep

निहारिका ने कुछ दिन पहले अपनी प्री वेडिंग और हल्दी सेरेमनी की फोटो शेयर की थी जिसे खूब पसंद किया गया था. आप भी देखिए...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


निहारिका कोनिडेला ने इसी साल अगस्त में हैदराबाद स्थित Techie चैतन्य जेवी से सगाई की थी . आपको बता दें कि निहारिका कोनिडेला ने एक टेलीविजन प्रेजेंटर के रूप में इंडियन मनोरंजन इंडस्ट्री में कदम रखा, जिसके बाद उन्होंने कई बेव सीरीज में काम किया जो उन्हीं के प्रोडक्शन हाउस पिंक एलिफेंट पिक्चर्स के तले बनी थी जैसे मुडाप्प्पु अवाकाई, नन्ना कूची और मैडहाउस.साल 2016 की फिल्म ओका मनसू के साथ उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया. निहारिका कोनिडेला को आखिरी बार सई रा नरसिम्हा रेड्डी में देखा गया था, जिसमें उनके चाचा चिरंजीवी भी मुख्य किरदार में थे.