करी पत्ता हमारी सेहत को तंदरुस्त रखने में बहुत सहायक होता है। इस पत्तों में कई सारे औषधीय गुण भी पाए जाते हैं। करी पत्ते बालों को काला करने में मददगार हैं। आज हम आपको बताएंगे करी पत्ते के फायदे।
- अगर आपका रक्तचाप नियंत्रित नहीं रहता तो रोजाना सुबह 7-8 पत्ते चबा चबा कर खाएं इससे आपका रक्तचाप नियंत्रित रहेगा। रक्तचाप के कण्ट्रोल में रहने से चेहरे पर भी निखार आता है।
- करी पत्तों को पीसकर पेस्ट बना लें। इसमें थोड़ा दही मिलाएं और अपने बालों पर लगाएं। अब मिश्रण को बालों में 20-25 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर शैंपू से बालों को धो दें। ऐसा नियमित रूप से करने पर बाल काले और घने हो होने लगेंगे।
- अगर आपको दस्त की प्रॉब्लम हो गयी हैं तो करी पत्ते की कुछ मात्रा जल में हलके से उबालकर उस जल को पीने से तुरंत लाभ मिलता है।
यह भी पढ़ें –
सेहत के लिए बहुत लाभदायक होते है प्याज़ के छिलके, जानिये कैसे!