Chinki Minki ने दिशा पटानी के सॉन्ग 'डू यू लव मी' पर यूं किया डांस, खूब धमाल मचा रहा है Video

चिंकी मिंकी (Chinki Minki) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह दिशा पटानी के सॉन्ग 'डू यू लव मी' पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं.

Chinki Minki ने दिशा पटानी के सॉन्ग 'डू यू लव मी' पर यूं किया डांस, खूब धमाल मचा रहा है Video

चिंकी मिंकी (Chinki Minki) ने किया डू यू लव मी सॉन्ग पर डांस

खास बातें

  • चिंकी मिंकी ने दिशा पटानी के सॉन्ग पर किया डांस
  • जबरदस्त अंदाज में थिरकती हुई दिखाई दीं चिंकी मिंकी
  • चिंकी मिंकी का वीडियो मचा रहा है धूम
नई दिल्‍ली:

'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) की चिंकी मिंकी (Chinki Minki) यानी सुरभि समृद्धि (Surabhi Samriddhi) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रही हैं. उनके डांस वीडियो और फोटो भी अकसर सुर्खियों में बने रहते हैं. दोनों बहनें अपने वीडियो शेयर कर कई बार फैंस का मनोरंजन करते हुए तो कभी अपने डांस से धमाल मचाती हुई नजर आती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह दिशा पटानी के सॉन्ग 'डू यू लव मी' पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. खास बात तो यह है कि चिंकी मिंकी के इस वीडियो को अब तक 1 लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है, साथ ही फैंस भी इसपर तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. 

चिंकी मिंकी (Chinki Minki) अपने वीडियो में रेड एंड व्हाइट आउटफिट में दिखाई दे रही हैं. वीडियो में दिशा पटानी के सॉन्ग 'डू यू लव मी' पर डांस करते हुए दोनों बहनों का अंदाज देखने लायक है. इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "क्या आप हमें प्यार करते हैं? हम लोग आप लोगों से बहुत प्यार करते हैं." चिंकी मिंकी ने इससे पहले भी अपने कई डांस वीडियो शेयर किये हैं, जिसमें उनका डांस और स्टाइल दोनों ही देखने लायक होता है. अपने एक वीडियो में वह करीना कपूर के गाने छलिया पर थिरकती हुई दिखाई दे रही थीं. 

Newsbeep

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


चिंकी मिंकी (Chinki Minki) जल्द ही टेलीविजन की दुनिया में एक बार फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. दरअसल, वह सब टीवी पर आने वाले शो हीरो में नजर आने वाली हैं, जिसमें वह स्वीटी और मीठी का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगी. चिंकी मिंकी ने 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में अपनी एक्टिंग से लोगों का खूब दिल जीता था. उनकी एक्टिंग को देख खुद अर्चना पूरन सिंह और कपिल शर्मा भी हैरान रह गए थे. इसके अलावा दोनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके करीब 40 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं.