पीलिया होने का सबसे बड़ा कारण हमारे पाचनतंत्र का बहुत ज्यादा कमजोर होना होता है। पीलिया रोग में शरीर में खून की बहुत कमी आने लगती है। यह रोग गर्मी और बरसात को दिनों में ज्यादा होता है। पीलिया होने पर रोगी को भूख लगना कम हो जाता है। साथ ही इस रोग में आंख नाखून और शरीर पीला नजर आने लगता है। पीलिया को हम घर में इस्तेमाल होने वाली कुछ चीजों के उपयोग से ठीक कर सकते है।
-पीलिया के रोगी को गाजर और गोभी का रस बराबर मात्रा में मिलाकर पिलाना चाहिए। यह जूस लगातार कुछ दिन पिलाने से पीलिया में जल्दी आराम मिलता है।
– पीलिया के उपचार में जौ का पानी, नारियल का पानी अत्यंत प्रभावी होता है।
– छाछ में काली मिर्च मिलाकर पीने से भी पीलिया से जल्दी राहत मिलती है।
-चने की दाल को रात में पानी में भिगों दे फिर सुबह उसे निकाल कर गुड़ के साथ खाने से पीलिया में जल्द सुधार होने लगता है।
-गुड़ और पीसी हुई सौंठ मिलाकर ठंड़े पानी के साथ लेने से पीलिया में सुधार नजर आता है।
– दीने के रस में मिश्री मिलकर सेवन करने से पीलिया से छुटकारा मिलता है।
– मूली के पत्तों का रस निकालकर उसमें 10 ग्राम मिश्री मिलाकर रोगी को पिलाएं। एक हफ्ते में पीलिया ठीक हो जाता है।
यह भी पढ़ें-