सीबीआई ने कोयला कारोबारी के खिलाफ लुक-आउट नोटिस जारी किया

अवैध कोयला कारोबार के मामले में जांच कर रही सीबीआई ने कोयला व्यापारी अनूप मांझी उर्फ लाला के खिलाफ लुक-आउट नोटिस जारी किया है.

सीबीआई ने कोयला कारोबारी के खिलाफ लुक-आउट नोटिस जारी किया

सीबीआई ने बंगाल समेत विभिन्न जगहों पर अवैध कोयला खनन के खिलाफ 45 जगहों पर छापेमारी की थी

कोलकाता:

अवैध कोयला कारोबार के मामले में जांच कर रही सीबीआई ने कोयला व्यापारी अनूप मांझी उर्फ लाला के खिलाफ लुक-आउट नोटिस जारी किया है. एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लाला का पता लगाने के लिए नोटिस जारी किया गया है क्योंकि जांच के सिलसिले में उससे पूछताछ जरूरी है. सीबीआई ने 28 नवंबर को पश्चिम बंगाल समेत विभिन्न जगहों पर अवैध कोयला खनन के खिलाफ 45 जगहों पर छापेमारी की थी.

पश्चिम बंगाल के अलावा झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अनेक ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया था. मांझी के अलावा ईसीएल के दो महाप्रबंधकों, तीन अधिकारियों, ईसीएल, सीआईएसएफ और भारतीय रेलवे के अज्ञात अधिकारियों के परिसरों में छापेमारी की गई थी. इन लोगों पर ईसीएल के तहत आने वाले कुनूस्टोरिया और कजोरा खनन क्षेत्रों से कोयले का अवैध तरीके से खनन और चोरी करने का आरोप है. प्रवक्ता ने कहा था कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Newsbeep

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com