/ / गीले बालों में सोना हो सकता है हानिकारक

गीले बालों में सोना हो सकता है हानिकारक

जो महिलाएं वर्किंग होती हैं, उनके पास इतना समय ही नहीं होता कि वे सुबह अपना हेड वाॅश कर सके। ऐसे में समय की बचत व अपनी सुविधा के लिए वे रात में ही सिर धोना पसंद करती हैं। हालांकि रात में सिर धोने का कोई नुकसान नहीं है, लेकिन फिर भी आपको कभी भी गीले बालों में नहीं सोना चाहिए। यह आपके लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है। आईए जाने कैसे-

जब आप गीले बालों में सोते हैं तो सुबह आपको उन्हें सुलझाने में काफी परेशानी होती है। इतना ही नहीं, इससे आपके बाल भी काफी ज्यादा टूटते हैं।
गीले बालों में सोने से आपके बालों की जडे कमजोर होती हैं। जिससे हेयर फाॅल की समस्या उत्पन्न होने का खतरा बना रहता है।
गीले बालों में सोना आपकी सेहत के लिए भी हानिकारक होता है। खासतौर से, सर्दी के मौसम में आपको इससे सर्दी-जुकाम हो सकता है। इतना ही नहीं, गीले बालों में सोने से सिर में संक्रमण हो सकता है, जिससे आपकी स्कैल्प पर दाद आदि की समस्या भी हो सकती है।