/ / जानिए रामबाण नुस्खा, कील मुहांसों से छुटकारा पाने के लिए !

जानिए रामबाण नुस्खा, कील मुहांसों से छुटकारा पाने के लिए !

आज के इस लेख में आप जानेंगे कि कैसे हम कील मुंहासो से निजात पा सकते है। आज के दौर में कील मुहांसे होना एक आम परेशानी बन गई है। आपको बता दे कि यह समस्या अधिकतर 16 या 17 वर्ष से 24 या 25 वर्ष की उम्र में होती है। इसके कई कारण हो सकते है जैसे खान पान का गलत होना, नींद पूरी न होना, या पाचन शक्ति का खराब होना आदि। तो चलिए जानते है की कैसे ठीक करें इन्हें ।

पाठकों आज जो उपाय बता रहे है उसका नाम है मुल्तानी मिट्टी। आपको बता दें कि इसका प्रयोग प्राचीन समय से ही कील मुंहासो को हटाने के लिये किया जाता रहा है। इसको कई लोग तो नेचुरल क्लीन्ज़र नाम से जानते है । आपको कील मुंहासो को ठीक करने के लिए मुल्तानी मिट्टी के साथ में गुलाब जल को भी इस्तेमाल में लेना चाहिए।

सर्वप्रथम आप किसी भी बर्तन में आवस्यकतानुसार मुल्तानी मिट्टी निकाल लें फिर इसके अंदर गुलाब जल को मिलाकर के एक लेप बना लें। फिर इस बनाए हुए लेप को आपसमस्या वाले हिस्से पर लगा दें और लगभग 15 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दे । फिर आप अपने चेहरे को अच्छे से ठन्डे पानी से धो लें। आप ऐसा लगभग सप्ताह में 2 से 3 बार करें आपको लाभ अवश्य होगा

यह भी पढ़ें –

अवश्य पढ़ें यह खबर, अगर आप व्यायाम करने से बचना चाहते है