इस क्रिसमस सिनेमाघरों में पंकज त्रिपाठी और ऋचा चड्ढा का कब्जा होने वाला है क्योंकि उनकी फिल्म “शकीला” क्रिसमस पर रिलीज हो रहीं हैं। खास बात तो यह है कि कई महीनों बाद पंकज त्रिपाठी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है। पंकज आज के समय में लोगों के बीच इतने पॉपुलर हो गएं है कि हर कोई उनकी फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करता है।
अपकमिंग फिल्म “शकीला” का टीज़र आज रिलीज हो गया है। जिसमें एक्ट्रेस ऋचा का बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है। “शकीला” के टीज़र को जी म्यूजिक के ऑफीशियल हैंडल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। टीज़र शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “शकीला टीज़र।”
टीज़र की शुरुआत एक आवाज से होती है, जिसमें सुनाई दे रहा है, “90 के दशक में जब-जब सिनेमाहाल में भीड़ कम होती थी, तब सारे डिस्ट्रीब्यूटर एक ही नाम पुकारते थें “शकीला”। आज सिनेमाहॉल फिर खाली है, और फिर उसे पुकारा जा रहा है।” इसके बाद ऋचा की झलक दिखाई दे रहीं हैं, और लोग उन्हें शकीला शकीला कहकर पुकार रहें हैं।
टीज़र में ऋचा का बेहद ही बोल्ड और हॉट अवतार देखने को मिल रहा है। फिल्म शकीला केरला से एक आयी एक अडल्ट स्टार की कहानी है जो 1990 की सबसे हिट स्टार में से एक थी और उसने कई भाषाओ में अडल्ट फिल्मो में काम किया। फिल्म उसकी कहानी दर्शाएगी की कैसे वह एक कन्सेर्वटिव मुस्लिम परिवार से थी और उसने 16 साल की उम्र में फिल्मो में काम करने को चुना।
फिल्म को इंद्रजीत लंकेश ने डायरेक्ट किया है और इसे प्रोड्यूस सैमी ननवानी और साहिल ननवानी ने किया है। फिल्म में ऋचा चढ़ा, पंकज त्रिपाठी और ,मलयालम स्टार राजीव पिल्लई नजर आने वाले हैं। फिल्म क्रिसमस पर यानि कि 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
चेक आउट द टीज़र: