/ / अपनाये ये आसान घरेलू उपाय, पाचन शक्ति बढ़ाने के लिए !

अपनाये ये आसान घरेलू उपाय, पाचन शक्ति बढ़ाने के लिए !

पाचन तंत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। यह स्वस्थ शरीर व दिमाग के निर्माण में सहायक होता है। इसलिए अच्‍छी सेहत के लिए जरूरी है पाचक शक्ति का अच्‍छा होना। पाचन तंत्र हमारे भोजन को पचाता हैं एवं उसमें से मिले पौष्टिक तत्वों को शरीर को प्रदान करता है। तो आइए आज हम आपको पाचन शक्ति बढ़ाने के कुछ टिप्‍स अपनाकर अपने पाचन तंत्र को मजबूत बना सकते है।

1. व्‍यायाम न केवल हमारे शरीर को स्‍वस्‍थ बनाये रखने में मदद करता है बल्कि यह चयापचय को गति और पाचन तंत्र को भी दुरुस्‍त रखता है। इसलिए रोज व्‍यायाम के लिए कम से कम 30 मिनट का समय अवश्य निकालें।

2. कच्चा पपीता सेहत के लिए बहुत अच्छा है। आंत की कमजोरी के कारण शरीर में विटामिन्स का संचय नहीं होता है तो हम पपीते के सेवन से विटामिन सी प्राप्त कर सकते हैं।

3. जल्‍दबाजी से भोजन करने से वह आसानी से पचता नहीं है। अधिकतर लोग खाने के टुकड़े को 8-10 बार चबाते हैं जबकि खाने को कम से कम 30-35 बार चबाकर खाना चाहिए। इससे पाचन शक्ति मजबूत होती है।

4. अगर भोजन पचाने में परेशानी हो रही हो तो गर्म पानी पिएं । सुबह गर्म पानी पीने और भोजन से पहले कम से कम तीस मिनट पहले पानी पीने से पाचन तंत्र साफ रहता है।

5. एक कप पानी में 5-6 काली मिर्च का चूर्ण तथा आधा नींबू निचोड़कर इन्हे मिला ले तथा इसका सेवन सुबह-शाम भोजन के बाद करे। इसे पीने से पेट की वायु, उर्द्धवात, बदहजमी, विषमाग्नि जैसी शिकायतें दूर होकर पाचन शक्ति प्रबल होती है।

यह भी पढ़ें-

अपनाएं ये टिप्स और डैंड्रफ से पाये छुटकारा !