
प्रतीकात्मक तस्वीर
राजस्थान में जोधपुर के बीजेएस कॉलोनी में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर कैंची से अपनी पत्नी की हत्या कर दी और बाद में पुलिस और ससुराल वालों को घटना के बारे में सूचित किया. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक रविवार रात दंपति में तीखी बहस हुई और गुस्से में आकर विक्रम सिंह (35) ने अपनी पत्नी शिव कंवर (30) की हत्या कर दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो सिंह अपने मोबाइल फोन पर वीडियो गेम खेलते हुए पाया गया, जबकि उसकी पत्नी एक कमरे में खून से लथपथ पड़ी थी. महामंदिर के एसएचओ कैलाशदान ने बताया कि महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
उन्होंने कहा कि सिंह के बेरोजगार होने के कारण दंपति में अक्सर झगड़े होते थे. एसएचओ ने बताया कि आरोपी बेरोजगार था, जबकि उसकी पत्नी घर पर सिलाई का काम करती थी. उन्होंने बताया कि घटना वाले दिन सिंह ने कैंची उठाई और बार-बार अपनी पत्नी पर वार किया. पुलिस अधिकारी ने कहा,"जब हम मौके पर पहुंचे तो हमने आरोपी को अपने मोबाइल फोन पर बिना किसी पछतावे के वीडियो गेम खेलते हुए पाया.” उन्होंने बताया कि दंपति के दो बच्चे हैं जो घटना के समय घर में मौजूद नहीं थे .
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)