/ / पान के पत्ते है हमारे लिए बहुत फायदेमंद, जानिए कैसे!

पान के पत्ते है हमारे लिए बहुत फायदेमंद, जानिए कैसे!

शादी-ब्याह समारोह के बाद या घरों में भोजन के बाद पान खाने की परंपरा काफी समय से चलती आ रही है। पान केवल स्वाद ही देता है, इससे कई रोगों की मुक्ति मिलती है। इसके अलावा पान कई प्रकार से फायदेमंद है।
  • पान गले की प्रॉब्लम के लिए काफी लाभकारी है। आवाज भारी होने की स्थति में पान का सेवन करने से रहत मिलती हैं।
  • मसूड़ों की प्रॉब्लम को दूर करने में पान काफी सहायक होता है। अगर आपके मसूड़ों में खून आता है तो पान को उबालकर उसके पानी से गरारे करें।
  • पान का पत्ते त्वचा के लिए काफी लाभदायक होते हैं। पान का पत्ते को उबालकर स्नान करने से खुजली सहित अन्य प्रॉब्लम से आप छुटकारा पा सकते हैं।

गर्म पानी से नहाने से हो सकती हैं ये सारी परेशानियां