बीजेपी का आरोप, बंगाल में पुलिस के साथ झड़प के दौरान एक कार्यकर्ता की हुई मौत

बीजेपी बंगाल की ओर से पोस्‍ट किए गए ट्वीट में एक शख्‍स का शव नजर आ रहा है, स्‍थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह जलपाईगुड़ी जिले के उलेन रॉय हैं, ऐसा प्रतीत होता है कि वे एक अस्‍पताल में बेड पर हैं.

बीजेपी का आरोप, बंगाल में पुलिस के साथ झड़प के दौरान एक कार्यकर्ता की हुई मौत

बीजेपी ने पुलिस के साथ झड़प में अपने एक कार्यकर्ता के मारे जाने का आरोप लगाया है

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पश्चिम बंगाल में पुलिस के साथ भिड़ंत में अपने एक कार्यकर्ता के मारे जाने का दावा किया है. राज्‍य के बीजेपी नेता दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने कहा कि उलेन राय नाम के इस कार्यकर्ता के सीने पर छर्रों (pellet)के घाव थे. उन्‍होंने कहा, मैं पूछना चाहता हूं कि ये बुलेट किसने दागे? पुलिस ने या बदमाशों ने.

बीजेपी बंगाल की ओर से पोस्‍ट किए गए ट्वीट में एक शख्‍स का शव नजर आ रहा है, स्‍थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह जलपाईगुड़ी जिले के उलेन रॉय हैं, ऐसा प्रतीत होता है कि वे एक अस्‍पताल में बेड पर हैं.15 सेकंड के इस वीडियो में शव के ऊपर की पिंक कलर की शीट को घाव दिखाने के लिए उठाया गया है. बीजेपी का आरोप है कि ये घाव छर्रों (pellet) के हैं. इस ट्वीट में कहा गया है, 'बीजेपी कार्यकर्ता उलेन राय की मौत पुलिस के लाठीचार्ज के कारण हुई. वह नार्थ बंगाल में विकास की मांग कर रहा था. 'मौत और इसके कारण की अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है.

Newsbeep

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com