जूस पीना भले ही सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता हो, लेकिन जूस के साथ दवाई खाना कतई भी फायदेमंद नहीं है. ऐसा मैं नहीं, बल्कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की एडवाइजरी मेडिकल बॉडी के अनुसार ज्यूस दवाओं के असर को बहुत हद तक प्रभावित करते हैं। जिन मरीजों को ब्लड प्रेशर या दिल की बीमारी है उन्हें दवा कभी ज्यूस के साथ कतई नहीं लेनी चाहिए।
डॉक्टरों के अनुसार दवाओं को पानी के साथ ही लेना चाहिए। अगर हम संतरा और सेब के ज्यूस की बात करे तो यह भी शरीर में दवाओं के सोखने की क्षमता को बहुत हद तक कम कर देता है। अंगूर के ज्यूस की बात करें तो यह शरीर में कुछ दवाओं को सोखने की क्षमता बहुत कम कर सकता है।
फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के अनुसार भी दवाओं का सेवन अंगूर के जूस के साथ कतई नहीं करना चाहिए। अंगूर, संतरे व सेब का रस कैंसर की दवा एटोपोवफोस, बीटा ब्लॉकर दवा एटेनोलोल और एंटी ट्रांसप्लांट रिजेक्शन ड्रग सिस्लोस्पोरीन, सिप्रोफ्लॉक्सासिन, लिवोफ्लॉक्सासिन व इट्राकॉनाजोल जैसे एंटीबायोटिक्स का असर बहुत हद तक कम कर देता है।
यह भी पढ़ें-