
प्रतीकात्मक फोटो.
Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनिया भर के 180 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक साढ़े छह करोड़ से ज्यादा लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. करीब सवा दो करोड़ एक्टिव केस हैं और करीब सवा चार करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. इस महामारी ने करीब एक साल में दुनिया भर में 15 लाख से अधिक लोगों की जान ले ली है. भारत में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 96 लाख 44 हजार से अधिक हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में रविवार को समाप्त 24 घंटों में 36,011 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 96,44,222 हो चुकी है. वहीं इस दौरान 482 लोगों की मौत हो गई है. अब तक कुल मृतकों की संख्या 1,40,182 हो गई है. ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 91,00,792 हो चुकी है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 4,03,248 लोगों का इलाज चल रहा है.