
4 जिलों में फैली तेंदुए की दहशत को खत्म करने का हुआ फैसला (प्रतीकात्मक तस्वीर)
खास बातें
- चार जिलों में तेंदुए की दहशत
- अब तक 8 लोगों को उतार चुका है मौत के घाट
- जान से मारने का आदेश जारी
महाराष्ट्र (Maharashtra) के 4 जिलों में खूनी खेल खेल रहे आदमखोर तेंदुए (Leopard) को जान से मारने का आदेश जारी किए गए हैं. महाराष्ट्र के मुख्य वन्यजीव रक्षक और प्रधान मुख्य वन संरक्षक नितिन काकोडकर ने यह आदेश जारी किया है. आदेश में लिखा है कि पैठण, आष्टी और अब करमाला तहसील में गांव वालों की जान का दुश्मन बने तेंदुए को पिंजरे में बंद करने, बेहोश करने की कोशिश अगर नाकाम होती है तो उसे जान से मार दिया जाए. महाराष्ट्र के 4 जिलों की 4 तहसीलों में एक तेंदुआ 16 नवंबर से इंसानों को शिकार बना रहा है.
पहले औरंगाबाद के पैठण, फिर अहमद नगर के पाथर्डी, उसके बाद बीड जिले के आष्टी तहसील और अब सोलपुर के करमाला तहसील में अब 10 लोगों पर हमला कर चुका है, जिनमें से 8 की मौत हो चुकी है और 2 जख्मी हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए 8 से 10 पिंजरे लगाए हैं. 4 ट्रांकुलाइज करने वाली टीम बनाई है और 12 के करीब जनजागृति टीमें बनाई हैं लेकिन अभी तक कोई सफलता नही मिली है. तेंदुआ 2 से 3 दिन के अंतराल में इंसानों को शिकार बना रहा है और लगातार जगह बदल रहा है.
तेंदुए के हमले से डरकर गांव वाले खेतों में जाने से कतराने लगे हैं और इंसानों की जान न जाये इसलिए अब वन विभाग ने आदमख़ोर तेंदुए को जान से मारने का आदेश दिया है.