
जेसिका चेस्टन (Jessica Chastain) ने शेयर किया फनी वीडियो
हॉलीवुड एक्ट्रेस जेसिका चेस्टन (Jessica Chastain) अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर मजेदार वीडियो शेयर करने के लिए पहचानी जाती हैं. 'जीरो डार्क थर्टी (Zero Dark Thirty)' फेम एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में जेसिका चेस्टन मुर्गियों के साथ खेलती नजर आ रही हैं. लेकिन तभी एक मुर्गी उनके हाथ पर चोंच मारती है तो कुछ ऐसा होता है कि सब हैरान रह जाते हैं. मुर्गी के चोंच मारते ही जेसिका चेस्टन खुद भी मुर्गा बन जाती हैं. जेसिका चेस्टन के इस वीडियो को उनके फैन्स पसंद कर रहे हैं और इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. इस तरह जेसिका ने एक फनी वीडिओ शेयर किया है.
यह भी पढ़ें
हॉलीवुड एक्ट्रेस ने मां लक्ष्मी की फोटो ट्वीट कर लिखा यह मैसेज, बिपाशा बसु का यूं किया रिएक्शन
Mission Impossible 7: टॉम क्रूज ने तेज रफ्तार ट्रेन पर की शूटिंग, Video देख थम जाएंगी सांसें
हॉलीवुड बिलबोर्ड कंपनी ने हटाया सुशांत के लिए इंसाफ मांगने वाला पोस्टर, श्वेता सिंह कीर्ति बोलीं- पेड पीआर सभी जगह...
हॉलीवुड (Hollywood) एक्ट्रेस जेसिका चेस्टन (Jessica Chastain) फेमिनिस्ट थीम की फिल्मों में किरदार निभाने के लिए पहचानी जाती हैं. जेसिका ने 2004 में करियर शुरू किया था और उन्होंने पहली फिल्म 'जोलीन' 2008 में की थी. लेकिन 'द हेल्प' फिल्म से उन्हें लोकप्रियता मिली और ऑस्कर नॉमिनेशन भी मिला. हालांकि वह ऑस्कर पुरस्कार नहीं जीत सकीं. जेसिका चेस्टन की लोकप्रिय फिल्मों की बात करें तो इनमें 'इंटरस्टेलर (2014)', 'द मार्शन (2015)' और 'इट चैप्टर टू (2019)' के नाम प्रमुखता से आते हैं. जेसिका की 'एवा (AVA)' हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. जेसिका चेस्टन की आने वाली फिल्मों में 'द 355'. 'द आईज ऑफ टैमी फे' और 'द फॉरगिवन' शामिल है.