PM मोदी ने आगरा के मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन, बोले- 'सपने पूरे करने के लिए छोटे शहर दिखा रहे साहस'

कुल 8,379.62 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से बनने वाली आगरा मेट्रो रेल परियोजना के तहत कुल 29.4 किमी. लंबे दो कॉरिडोर का निर्माण प्रस्तावित है. ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच लगभग 14 किमी. लंबा पहला कॉरिडोर बनेगा, जिसमें 13 मेट्रो स्टेशन होंगे. दूसरा कॉरिडोर आगरा कैण्ट से कालिन्दा विहार के बीच निर्मित होगा, जिसकी लंबाई 15.4 किमी. होगी और इसमें कुल 14 मेट्रो स्टेशन होंगे.

PM मोदी ने आगरा के मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन, बोले- 'सपने पूरे करने के लिए छोटे शहर दिखा रहे साहस'

पीएम मोदी ने आगरा मेट्रो परियोजना का किया उद्घाटन.

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आगरा मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्यों की शुरुआत की. प्रधानमंत्री ने आगरा के 15वीं वाहिनी पी.ए.सी. परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्यों की वर्चुअल माध्यम से बटन दबाकर शुरुआत की. पीएम ने कहा कि आगरा का पुरातन इतिहास रहा है,  लेकिन अब इसमें आधुनिकता का मिश्रण हो रहा है. पीएम ने कहा कि आगरा यूपी में मेट्रो परियोजना वाला सातवां जिला बन गया है.

पीएम ने कहा कि 'सपने बड़े हैं, देखने चाहिए, लेकिन बस सपने देखने से काम नहीं चलता, उन्हें साहस के साथ पूरा भी करना पड़ता है, भारत के छोटे शहर यही साहस दिखा रहे हैं. छोटे शहरों को विकास की धुरी बनाया जा रहा है. खासकर, पश्चिमी यूपी के इन शहरों में आत्मनिर्भर बनने के लिए सभी जरूरी चीजें हैं.' पीएम ने मेरठ-दिल्ली रैपिड रेल सिस्टम, 14 लेन के एक्सप्रेसवे और यूपी में दर्जनों एयरपोर्ट्स को रीजनल कनेक्टिविटी के लिए तैयार किए जाने की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इस पूरे क्षेत्र की पहचान बदलने वाली है. 

आगरा मेट्रो परियोजना

बता दें कि कुल 8,379.62 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से बनने वाली आगरा मेट्रो रेल परियोजना के तहत कुल 29.4 किमी. लंबे दो कॉरिडोर का निर्माण प्रस्तावित है. ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच लगभग 14 किमी. लंबा पहला कॉरिडोर बनेगा, जिसमें 13 मेट्रो स्टेशन होंगे. दूसरा कॉरिडोर आगरा कैण्ट से कालिन्दा विहार के बीच निर्मित होगा, जिसकी लंबाई 15.4 किमी. होगी और इसमें कुल 14 मेट्रो स्टेशन होंगे.

इस मेट्रो रेल परियोजना से आगरा की 26 लाख की आबादी को तो फायदा मिलेगा ही, साथ ही, हर साल आगरा आने वाले लगभग 60 लाख पर्यटक भी शहर में विश्वस्तरीय मेट्रो सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे. आगरा मेट्रो रेल परियोजना के रूप में आगरा शहर को एक अत्याधुनिक और वैश्विक स्तर का मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (एमआरटीएस) उपलब्ध हो सकेगा.

Newsbeep

आगरा मेट्रो रेल के कॉरिडोर इस तरह निर्धारित किए गए हैं कि शहर के चार प्रमुख रेलवे स्टेशनों, बस डिपो, कॉलेजों, प्रमुख बाजारों और पर्यटन स्थलों को आपस में जोड़ा जा सके.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


(भाषा से इनपुट के साथ)