हरियाणा: HSSC विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए जनवरी में आयोजित करेगा परीक्षा, जानिए डिटेल

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने घोषणा की है कि MPHW (महिला), स्टाफ नर्स, लेबोरेटरी अटेंडेंट और पर्यवेक्षक महिला (ग्रेजुएट) पदों के लिए परीक्षा 16 और 17 जनवरी को आयोजित की जाएगी.

हरियाणा: HSSC विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए जनवरी में आयोजित करेगा परीक्षा, जानिए डिटेल

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने घोषणा की है कि MPHW (महिला), स्टाफ नर्स, लेबोरेटरी अटेंडेंट और पर्यवेक्षक महिला (ग्रेजुएट) पदों के लिए परीक्षा 16 और 17 जनवरी को आयोजित की जाएगी. ये रिक्त पद स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा के अधीन हैं. परीक्षा लिखित रूप में होगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आयोग द्वारा 6 जनवरी को जारी किए जाएंगे. 

HSSC ने कहा, "उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. उम्मीदवार 6 जनवरी 2021 से आयोग की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड पर उपलब्ध निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उसका सख्ती से पालन करें."

Newsbeep

इसके अलावा HSSC आयोग ग्राम सचिव पद पर चयन के लिए 26 और 27 दिसंबर को लिखित परीक्षा का आयोजन  करेगा. इस भर्ती के माध्यम से ग्राम सचिव के कुल 697 रिक्त पद भरे जाएंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


HSSC ने कहा, ये परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी, सुबह 10.30 से दोपहर 12 बजे तक सुबह का सत्र होगा और दोपहर 3 से 4.30 बजे तक शाम का सत्र होगा.