/ / जरूर पीये नीम का जूस, बहुत उपयोगी है ये सेहत के लिए !

जरूर पीये नीम का जूस, बहुत उपयोगी है ये सेहत के लिए !

हमारी सेहत के लिए नीम बेहद उपयोगी साबित हो सकता हैं। ये सेहत के साथ-साथ बालों का भी ध्यान रखता हैं। नीम एक तरह का पेड़ है जिसका इस्तेमाल एक आयुर्वेदिक दवा के रूप में किया जाता है।

नीम स्वास्थ्य, स्किन और बालों के लिए बेहद लाभदायक होती है। नीम अपने कड़वेपन के कारण से किसी को भी अच्छी नहीं लगती है।

लेकिन अपने स्वास्थ्यवर्धक फायदे के कारण से यह बेहद उपयोगी होती है। बहुत से एक्सपर्ट्स नीम का जूस पीने कि सलाह देते हैं तो चलिए जानते हैं नीम का जूस पीने के लाभ के बारे में…

  • गर्भावस्था के दौरान इसका जूस पीने से आपको योनि के दर्द से राहत मिल सकती है। लेबर पैन से राहत पाने के लिए भी कई महिलाएं नीम के रस से मसाज करती हैं।
  • इसके रस की 2 बूंदों को आँखों में डालने से आँखों की रोशनी बढ़ती है।
  • इसका जूस पीने से, शरीर की गंदगी निकल जाती है।
  • हर रोज नीम का जूस पीने से ब्‍लड़ शुगर लेवल बिल्‍कुल नियंत्रित रहता है।
  • अगर किसी के शरीर पर चिकन पॉक्स के निशान है तो उन निशानों पर हर रोज नीम का जूस लगाकर मालिश कीजिए।

यह भी पढ़ें –

जानिये कैसे लाभदायक है सेहत के लिए, गुलाब के फूल की चाय !