/ / सावधान पहले इसे पढ़ लें, अगर आप भी करते है हैडफोन यूज !

सावधान पहले इसे पढ़ लें, अगर आप भी करते है हैडफोन यूज !

आज हमारे जीवन को विज्ञान ने आसान और सुविधाजनक बना दिया है। लेकिन दूसरी ओर इसमें कई सारी कमियां भी है। चलिए आज हम आपको सबको उस सुविधाजनक वस्तु के बारे में बताते हैं, जिससे आपको संगीत सुनना पसंद हैै, उसका नाम है हेडफ़ोन और हैडफोन के कई दुष्प्रभाव भी है।

हेडफोन के उपयोग से होने वाले नुकसान-

सुनने में दिक्क्त होना

अगर आप 90 से ज्यादा डेसीबल में संगीत सुनते हैं, तो आपके कानों में बहुत क्षति होने की संभावना हैै। इसलिए, आपको लगातार संगीत सुनने से बचना चाहिए। संगीत सुनते वक़्त, आपको समय-समय पर रुकना अर्थात ब्रेक लेना चाहिए, और इसीके साथ ही आप इसकी की आवाज़ बीच के स्तर पर रखें।

कान में इन्फेक्शन

मित्रों व परिवार के सदस्यों के साथ हेडफोन को बदलने से आपके कान में संक्रमण भी हो सकता हैं, इसलिए जब आप किसी से भी अपने हेडफोन साझा करते हैं तो आपको सैनिटाइज़र से अपने हेडफोन को साफ़ अवश्य करना चाहिए।

कान में दर्द

हेडफोन में ज्यादा मात्रा में संगीत सुनने से आपके कानों में दर्द भी हो सकता है, इसलिए आप हेडफोन का लंबे समय तक इस्तेमाल करने से बचें नहीं तो आपके कानो में तेज़ दर्द भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें –

गले की खराश और खांसी से ऐसे पाएं जल्द राहत