/ / फेस वॉश का इस्तेमाल करते हैं तो इन बातों का रखें खास ध्यान
Woman happy cleanses the skin with foam in bathroom.

फेस वॉश का इस्तेमाल करते हैं तो इन बातों का रखें खास ध्यान

चेहरे को साफ़ करने के लिए हम फेसवॉश का उपयोग करते हैं। लेकिन कई बार फेसवॉश भी हमारे स्किन को हानि पहुंचा सकते हैं। इसलिए यह जानना बहुत जरुरी है कि कहीं आपका फेसवॉश भी तो आपकी स्किन को हानि नहीं पहुंचा रहा। आइये जानते हैं इस बारे में:-

  • कई बार फेसवॉश का उपयोग करने के बाद चेहरे पर पिम्पल्स होने लगते हैं। फेस वॉश खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि यदि
  • फेसवाश में बेनजोयल पेरोक्साइड नहीं है तो उस फेसवॉश को लेने से बचें।
  • चेहरे को फेसवॉश से धोने के बाद अगर स्किन पर जलन हो रही हैं तो फेस वॉश पर जरूर ध्यान दें।
  • ड्राई त्वचा पर हैल्योरोनक एसिड तत्व वाले फेसवॉश का इस्तमाल करें। ऐसा ना करने से स्किन पर रैशेज हों सकते हैं।
  • यदि चेहरा धोने के बाद आपके चेहरे पर लाल धब्बे हो जाते हैं तो आपको फेसवॉश को बदलने की आवश्यकता है।
Loading...