/ / सेहत के लिए जूस के साथ दवा का सेवन हो सकता है नुकसानदायक !

सेहत के लिए जूस के साथ दवा का सेवन हो सकता है नुकसानदायक !

आपने अक्सर कई ऐसे लोगों को देखा होगा कि जब वो थोडा सा भी दवा इत्यादि लेते हैं तो वह ज्यूस के साथ लेते हैं, या कई लोग दवा लेने के बाद ज्यूस पी लेते हैं जो गलत हैं कभी-भी दवा लेने के बाद या फिर दवा लेने से पहले ज्यूस कतई नहीं पीना चाहिए आइए जानते हैं क्यों इसके पीछे का कारण।

डॉक्टरों के अनुसार दवाओं को पानी के साथ ही लेना चाहिए। अगर हम संतरा और सेब के ज्यूस की बात करे तो यह भी शरीर में दवाओं के सोखने की क्षमता को बहुत हद तक कम कर देता है। अंगूर के ज्यूस की बात करें तो यह शरीर में कुछ दवाओं को सोखने की क्षमता कम कर सकता है।

फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के अनुसार भी दवाओं का सेवन अंगूर के ज्यूस के साथ नहीं करना चाहिए। अंगूर, संतरे व सेब का रस कैंसर की दवा एटोपोवफोस, बीटा ब्लॉकर दवा एटेनोलोल और एंटी ट्रांसप्लांट रिजेक्शन ड्रग सिस्लोस्पोरीन, सिप्रोफ्लॉक्सासिन, लिवोफ्लॉक्सासिन व इट्राकॉनाजोल जैसे एंटीबायोटिक्स का असर कम कर देता है।

यह भी पढ़ें-

शिशुओं के लिए जन्म के बाद छह माह तक बहुत लाभदायक होता है मां के दूध !

Loading...