किसान आंदोलन: कनाडा के पीएम ने कहा, 'हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन व मानवाधिकार का समर्थन करते रहेंगे'

कनाडा के पीएम ने कहा है कि कनाडा दुनिया में कहीं भी शांतिपूर्ण प्रदर्शन व मानवाधिकार का समर्थन करता रहेगा, वह तनाव घटाने और बातचीत की दिशा में क़दम बढ़ता देखना चाहेगा.

किसान आंदोलन: कनाडा के पीएम ने कहा, 'हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन व मानवाधिकार का समर्थन करते रहेंगे'

जस्टिन ट्रूडो के बयान पर भारत ने नाराजगी जताई है

नई दिल्ली:

देश में जारी किसान आंदोलन का असर अब भारत और कनाडा के रिश्तों पर पड़ने लगा है. भारत में किसानों के विरोध प्रदर्शन पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और अन्य नेताओं की टिप्पणी को लेकर कनाडा के उच्चायुक्त को तलब किये जाने के बाद. कनाडा के पीएम ने कहा है कि कनाडा दुनिया में कहीं भी शांतिपूर्ण प्रदर्शन व मानवाधिकार का समर्थन करता रहेगा, वह तनाव घटाने और बातचीत की दिशा में क़दम बढ़ता देखना चाहेगा.

गौरतलब है कि विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया था कि किसानों के मुददे पर कनाडा के नेताओं द्वारा की गई टिप्पणी की वजह से कनाडा में हमारे मिशन के सामने भीड़ जमा होने को बढ़ावा मिला, जिससे सुरक्षा का मुद्दा खड़ा होता है. गौरतलब है कि भारत में किसान आंदोलन को लेकर एक दिसंबर को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की प्रतिक्रिया आई थी. इस बारे में सामने आए एक वीडियो में ट्रूडो कहते नजर आ रहे हैं कि 'कनाडा हमेशा शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों के बचाव में खड़ा है.'

Newsbeep

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com